AEW Dynamite Results (30 October 2024): AEW Dynamite का इस हफ्ते का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। शो के अंत में पूर्व WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) का चौंकाने वाला डेब्यू देखने को मिला। इसके अलावा जॉन मोक्सली (Jon Moxley) के बड़े मैच का ऐलान हुआ और तगड़ा ब्रॉल भी हुआ। Dynamite में दो नए चैंपियन भी देखने को मिल गए। इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite के एपिसोड के नतीजों पर नज़र डालेंगे।AEW Dynamite रिजल्ट्स- ऑरेंज कैसिडी ने ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब के वीडियो पैकेज को रोका और रिंग में आकर जॉन मोक्सली को धमकी दी। उन्होंने जॉन को AEW वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज किया। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज मर्सेडीज़ मोने ने इंटरव्यूअर के सवाल से खुश नहीं थीं और चली गईं।- एडम कोल ने बडी मैथ्यूज का सामना किया और उन्हें जबरदस्त मुकाबले में हरा दिया। एडम कोल ने प्रोमो कट करके बडी मैथ्यूज को धन्यवाद किया और उनसे हाथ मिलाया। लाइट बंद हुई और इसके वापस आने पर मालाकाई ब्लैक, कोल से हाथ मिलाते हुए दिखे। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज प्राइवेट पार्टी ने बताया कि वो AEW टैग टीम चैंपियनशिप जीतने वाले हैं।- एडम कोल ने बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा बताया कि उनके अगले विरोधी मालाकाई ब्लैक होंगे। उन्होंने MJF को भी धमकी दी।- काइल फ्लेचर ने प्रोमो कट करके विल ऑस्प्रे को धोखा देने को लेकर बात की। काइल के टैग टीम पार्टनर मार्क डेविस का लंबे समय बाद रिटर्न हुआ। वो फ्लेचर से खुश नज़र नहीं आए। काइल ने उन्हें अपने साथ जोड़ने का प्रस्ताव दिया। मार्क ने इसे ठुकरा दिया और फ्लेचर ने उनके खिलाफ भी जाने के संकेत दिए।- हैंगमैन पेज ने बैकस्टेज इंटरव्यू में जे वाइट को धमकी दी।- जॉन मोक्सली ने प्रोमो कट करके ऑरेंज कैसिडी को चेतावनी दी। जॉन ने व्हीलर यूटा पर हमला करने की एक्टिंग की और कैसिडी ने आकर उन्हें बचाना चाहा। हालांकि, यूटा ने ही कैसिडी पर हमला किया। बाद में ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब का डार्क ऑर्डर से ब्रॉल हुआ। BCC ने उन्हें धराशाई किया। बाद में डार्बी एलिन, प्राइवेट पार्टी, टॉप फ्लाइट और डेनियल गार्सिया भी आए। उनका BCC से तगड़ा ब्रॉल हुआ। यंग बक्स ने एंट्री की लेकिन ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब के सदस्य चले गए। View this post on Instagram Instagram Post- यंग बक्स और प्राइवेट पार्टी के बीच AEW टैग टीम टाइटल मैच हुआ। इसमें प्राइवेट पार्टी का बतौर टीम करियर दांव पर लगा था। मैच में बक्स ने जीतने की काफी कोशिश की लेकिन प्राइवेट पार्टी का अंत में पलड़ा भारी रहा। वो आखिर चैंपियन बन गए। यंग बक्स ने मैच के बाद प्राइवेट पार्टी के प्रति सम्मान दिखाया और उन्हें चैंपियनशिप दी। View this post on Instagram Instagram Post- AEW Full Gear 2024 के लिए जॉन मोक्सली और ऑरेंज कैसिडी का वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच तय हो गया।- क्रिस जैरिको ने हील की तरह प्रोमो कट करते हुए ROH वर्ल्ड टाइटल जीत को लेकर बात की।- बैकस्टेज डेनियल गार्सिया और जैक पैरी के बीच झड़प देखने को मिली।- क्रिस स्टेटलैंडर ने कैमिली को सिंगल्स मैच में हराया। मर्सेडीज़ मोने ने आकर स्टेटलैंडर पर हमला किया और उन्हें धमकाया।- बैकस्टेज मार्क ब्रिस्को ने काइल ओ'राइली और तोमोहीरो इशीई के साथ मिलकर लर्निंग ट्री को मैच के लिए चैलेंज किया।- यंग बक्स ने बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा बताया कि वो घर से काम करेंगे।- ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब ने बैकस्टेज यंग बक्स के साथी ब्रेंडन कटर पर हमला किया।- स्वर्व स्ट्रिकलैंड और शेल्टन बैंजामिन के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिला। स्ट्रिकलैंड ने स्वर्व स्टॉम्प मूव की मदद से जीत प्राप्त की। मैच के बाद लाइट बंद हुई और बॉबी लैश्ले का डेब्यू हुआ। पूर्व WWE चैंपियन ने स्वर्व को कंफ्रंट किया। शेल्टन और लैश्ले ने स्ट्रिकलैंड पर खतरनाक हमला किया।इस तरह से AEW Dynamite का अंत हुआ।