AEW Dynamite Results (31 July 2024): AEW डायनामाइट (Dynamite) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। इस शो में कई अच्छे मैच और सैगमेंट देखने को मिले। All In के लिए बिल्डअप तैयार किया गया, जहां पूर्व WWE चैंपियन ने अपना करियर दांव पर लगा दिया। इसके अलावा भी कई बेहतरीन चीज़ें हुई। इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite के नतीजों पर नज़र डालेंगे।AEW Dynamite रिजल्ट्स- MJF ने प्रोमो कट करके विल ऑस्प्रे को हराने को लेकर बात की। गुस्से में मौजूद ऑस्प्रे ने एंट्री की और उन्हें देखकर MJF रिंग के बाहर हो गए। ऑस्प्रे ने दोबारा टाइटल जीतकर MJF से बदला लेने की बात कही। AEW अमेरिकन चैंपियन ने कहा कि विल उनसे लड़ ही नहीं पाएंगे क्योंकि लांस आर्चर ही ऑस्प्रे की हालत खराब कर देंगे। View this post on Instagram Instagram Post- लांस आर्चर और विल ऑस्प्रे के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। लांस ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन अंत में ऑस्प्रे ने अपना फिनिशर हिडन ब्लेड लगाया और पिन करके जीत हासिल की। MJF ने मैच के बाद आकर विल पर हमला किया और उन्हें बचाने काइल फ्लेचर आए। काइल ने MJF को मैच के लिए चैलेंज कर दिया और अगले हफ्ते के लिए दोनों के मुकाबले का ऐलान हो गया।- बैकस्टेज क्रिस जैरिको के FTW चैंपियन के तौर पर 100 से ज्यादा दिन होने पर उनके साथियों ने सेलिब्रेशन करने का प्लान बनाया।- क्रिस स्टेटलैंडर ने विलो नाईटइंगेल को सिंगल्स मैच में हराया। अब क्रिस, नाईटइंगेल की CMLL विमेंस चैंपियनशिप की नंबर 1 कंटेंडर बन गई हैं। मैच के बाद स्टेटलैंडर ने विलो और सिक्योरिटी गार्ड्स पर स्टील चेयर से बुरी तरह हमला किया। उनके गुस्से को शांत करना मुश्किल हो गया था।- ब्रायन डेनियलसन ने प्रोमो कट करके अपने करियर को लेकर बात की। इसी बीच ब्रायन ने बताया कि उन्होंने यह वादा किया था कि जब उनकी बेटी 7 साल की हो जाएंगी, तो वो फुल टाइम रेसलिंग करना बंद कर देंगे। डेनियलसन ने बताया कि उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला है और वो All In में वर्ल्ड चैंपियन बनने के अपने लक्ष्य को पूरा करने की कोशिश करेंगे। AEW वर्ल्ड चैंपियन स्वर्व स्ट्रिकलैंड ने दखल दिया और बताया कि जहां-जहां ब्रायन को असफलता मिली, वहां उन्होंने जीत दर्ज की। स्ट्रिकलैंड ने कहा कि डेनियलसन उन्हें नहीं हरा पाएंगे। पूर्व WWE चैंपियन को गुस्सा आया और उन्होंने कहा कि अगर स्ट्रिकलैंड ने उन्हें हरा दिया, तो वो दोबारा कभी नहीं लड़ेंगे। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज ब्रायन डेनियलसन और जैफ जैरेट का कंफ्रंटेशन हुआ। दोनों के बीच अगले हफ्ते के लिए मैच तय हो गया।- बीस्ट मोर्टोंस, रश और रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने मिलकर मार्क ब्रिस्को, ऑरेंज कैसिडी और तोमोहीरो इशीई को टैग टीम मैच में हराया।- द अक्लेम्ड ने FTR की गैरमौजूदगी पर निशाना साधा और उन्हें Collision में मिलने के लिए कहा।- मरिया मे ने बैकस्टेज इंटरव्यू में बताया कि उनके पास AEW विमेंस चैंपियन टोनी स्टॉर्म को धोखा देने का कोई कारण नहीं था लेकिन फिर भी उन्होंने ऐसा किया। बाद में टोनी स्टेज एरिया पर आईं और All In में मरिया को हराने का दावा किया।- कैमिली ने ब्रिटनी जेड को सिंगल्स मैच में हराया। मर्सेडीज़ मोने ने कैमिली के अपने साथ होने पर खुशी जताई और कहा कि ब्रिट बेकर इस समय सस्पेंड हैं। मोने ने अपनी टक्कर दुश्मन ब्रिट बेकर को धमकी दी।- डार्बी एलिन ने मेन इवेंट में हैंगमैन पेज को कड़ी टक्कर दी और उनपर जीत दर्ज करके चौंकाया। पेज खुश नहीं थे और रिंगसाइड पर वो तोड़-फोड़ मचाने लगे। View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से AEW Dynamite का अंत हुआ।