AEW Dynamite Results (9 April 2025): AEW डायनामाइट (Dynamite) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी मनोरंजक रहा। जॉन मोक्सली (Jon Moxley) ने बड़ी जीत दर्ज की, वहीं क्रिस जैरिको की अपने साथियों से अनबन देखने को मिली। मेन इवेंट में डेथ राइडर्स को हार मिली। Dynasty 2025 के बाद हाइप AEW ने बनाकर रखी। इस आर्टिकल में हम AEW Dynamite के नतीजों पर नज़र डालेंगे।
AEW Dynamite रिजल्ट्स
- जॉन सीना का प्रोमो देखने को मिला, जहां उन्होंने AEW Dynasty में अपनी जीत पर बात की और यंग बक्स को भी संभलकर रखने के लिए कहा।
- जॉन सीना ने सिंगल्स मैच में कात्सुयोरी शिबाटा का सामना किया और उन्हें स्लीपर होल्ड की मदद से हरा दिया। मैच के बाद यंग बक्स आए लेकिन जॉन फिंगर दिखाकर वहां से चले गए।
- यंग बक्स ने प्रोमो कट किया और कहा कि वो जॉन मोक्सली से सम्मान मांगते हैं। बक्स ने कहा कि वो डेथ राइडर्स के साथ चीजों को सही करना चाहते थे। इसी वजह से उन्होंने जॉन की मदद की। उन्होंने मोक्सली को बात करने के लिए बुलाया लेकिन कैनी ओमेगा आ गए। उन्होंने यंग बक्स पर निशाना साधा और उनसे लड़ने की इच्छा जताई। काज़ूचिका ओकाडा आए और कैनी को कंफ्रंट किया। स्वर्व स्ट्रिकलैंड स्टील चेयर लेकर आए और उन्होंने ओकाडा-यंग बक्स को भगाया। कैनी और स्वर्व ने एक-दूसरे के प्रति सम्मान दिखाया। ओमेगा के जाने के बाद स्ट्रिकलैंड पर रिंग में पैक ने आकर अटैक किया।
- स्वर्व स्ट्रिकलैंड और पैक के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। यह मैच बढ़िया रहा और अंत में स्ट्रिकलैंड ने स्वर्व स्टॉम्प देकर पैक को पिन करते हुए जीत दर्ज की।
- रिकोशे और मार्क ब्रिस्को ने बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा अपने मैच को हाइप किया।
- बैकस्टेज हैंगमैन पेज, स्वर्व स्ट्रिकलैंड को ढूंढ रहे थे। पेज की मुलाकात प्रिंस नाना से हुई। इसी बीच हैंगमैन ने कहा कि स्ट्रिकलैंड को उनके ओवेन हार्ट कप मैच से दूर रहना चाहिए।
- विल ऑस्प्रे, मार्क ब्रिस्को, केविन नाइट और माइक बेली ने 8 मैन टैग टीम मैच में रिकोशे, बीस्ट मोर्टोंस और CRU को $400,000 एक्सप्लोसिव मैच में हराया।
- हर्ट सिंडिकेट का सेलिब्रेशन सैगमेंट देखने को मिला। MJF आए और वो फैक्शन का हिस्सा बनने से खुश थे। हालांकि, उन्हें ऑफिशियल तौर पर हर्ट सिंडिकेट में शामिल नहीं किया गया। MJF और बॉबी लैश्ले के बीच टकराव देखने को मिला। MVP ने कहा कि हर्ट बिजनेस के सभी सदस्य अगर हां बोलते हैं, तो MJF फैक्शन में आ जाएंगे। शेल्टन बैंजामिन ने इसके लिए इंकार कर दिया।
- बैकस्टेज मेगन बैन और पिनेलोप फोर्ड के बीच थोड़ी अनबन देखने को मिली।
- थंडर रोज़ा और क्रिस स्टेटलैंडर के बीच विमेंस ओवेन हार्ट कप टूर्नामेंट का क्वार्टरफाइनल मैच हुआ। क्रिस ने रोज़ा को अंत में वेडनेसडे नाईट फीवर मूव देकर पिन करते हुए जीत हासिल की।
- बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा डॉन कैलिस ने बताया कि वो अपने फैक्शन में कुछ नए सदस्य जोड़ना चाहते हैं।
- बैकस्टेज अनडिस्प्यूटेड किंगडम का सैगमेंट देखने को मिला। इसी बीच एडम कोल ने बताया कि उनके ग्रुप को अब पैरागन नाम से जाना जाएगा।
- WWE दिग्गज क्रिस जैरिको की अपने साथियों बिग बिल और ब्रायन कीथ से बहस हुई। जैरिको का गुस्सा फूटा और वो अंत में टीवी तोड़कर चल गए।
- बैकस्टेज सैगमेंट में बॉबी लैश्ले ने बताया कि उन्हें MJF पसंद नहीं हैं। लैश्ले और शेल्टन बैंजामिन के वहां से जाने के बाद MJF ने MVP से मुलाकात की। इसी बीच MVP ने कहा कि MJF को अगर उनके साथ जुड़ना है, तो फिर बॉबी और शेल्टन की बात माननी होगी।
- द ऑप्स (हुक और समोआ जो) और डेथ राइडर्स (क्लॉडियो कास्टगनोली और व्हीलर यूटा) के बीच टैग टीम मैच हुआ। जॉन मोक्सली ने दखल देने का प्रयास किया लेकिन कात्सुयोरी शिबाटा ने उन्हें संभाला। ऑप्स ने अंत में जीत अपने नाम कर ली। मैच के बाद AEW ट्रियोज़ चैंपियन डेथ राइडर्स & AEW वर्ल्ड चैंपियन जॉन मोक्सली का ऑप्स से ब्रॉल हुआ। ऑप्स ने डेथ राइडर्स का बुरा हाल किया और समोआ जो ने फिर उनकी टीम की ओर से डेथ राइडर्स को ट्रियोज़ टाइटल के लिए चैलेंज किया।
इस तरह से AEW Dynamite का अंत हुआ।