AEW Dynasty 2025 Match Card: AEW का अगला पीपीवी Dynasty 2025 है और इस इवेंट में टॉप स्टार्स का जलवा देखने को मिलने वाला है। इस साल AEW Dynasty का आयोजन 6 अप्रैल (भारत में 7 अप्रैल) को होने वाला है। Dynasty का सीधा प्रसारण फिलाडेल्फिया, पेंसिलवेनिया के लियाकोरस सेंटर से किया जाएगा। बता दें, यह पेंसिलवेनिया में होने वाला AEW का पहला पीपीवी है। AEW Dynasty 2025 के लिए 2 प्री शो मैच समेत कुल 12 मुकाबले बुक कर चुकी है। इस बड़े इवेंट में जॉन मोक्सली (Jon Moxley) को स्वर्व स्ट्रिकलैंड (Swerve Strickland) के खिलाफ अपना AEW वर्ल्ड टाइटल डिफेंड करना है।
यह देखना रोचक होगा कि मोक्सली अपना टाइटल बचा पाते हैं या उनकी बादशाहत का अंत होने वाला है। क्रिस जैरिको का इवेंट में बंडिडो से सामना होगा। इस मुकाबले में क्रिस के ROH वर्ल्ड चैंपियनशिप के अलावा बंडिडो का मास्क भी दांव पर होगा। यही नहीं, मैक्स कास्टर Dynasty 2025 में ओपन चैलेंज रखने वाले हैं। जॉन और क्रिस के चैंपियनशिप के अलावा भी इस बड़े इवेंट में कई टाइटल डिफेंड किए जाने वाले हैं। AEW Dynasty में ओवन हार्ट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में कुछ मैच भी देखने को मिलने वाले हैं। यही कारण है कि इस इवेंट को मिस नहीं किया जा सकता है।
AEW Dynasty 2025 का मैच कार्ड इस प्रकार है:
प्री शो:
- निक वेन & CRU vs एआर फॉक्स & टॉप फ्लाइट (ट्रायोज मैच)
- मैक्स कास्टर vs मिस्ट्री रेसलर (ओपन चैलेंज मैच)
मेन शो:
- जॉन मोक्सली (चैंपियन) vs स्वर्व स्ट्रिकलैंड (AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)
- टोनी स्टॉर्म (चैंपियन) vs मेगन बेन (AEW विमेंस चैंपियनशिप मैच)
- कैनी ओमेगा (चैंपियन) vs रिकोशे vs माइक बेली (AEW इंटरनेशनल टाइटल मैच)
- डेथ राइडर्स (चैंपियन) vs रेटेड FTR (AEW वर्ल्ड ट्रायोज टाइटल मैच)
- क्रिस जैरिको (चैंपियन) vs बंडिडो (ROH वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए टाइटल vs मास्क मैच)
- डेनियल गार्सिया (चैंपियन) vs एडम कोल (AEW TNT टाइटल मैच)
- द हर्ट सिंडिकेट (चैंपियन) vs द लर्निंग ट्री (AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
- विल ऑस्प्रे vs केविन नाइट (ओवन हार्ट कप क्वार्टरफाइनल मैच)
- मर्सेडीज़ मोने vs जूलिया हार्ट ( विमेंस ओवन हार्ट कप क्वार्टरफाइल मैच)
- काइल फ्लेचर vs मार्क ब्रिस्को (ओवन हार्ट कप क्वार्टरफाइनल मैच)