AEW Dynasty 2025 Results: AEW डायनेस्टी (Dynasty 2025) इवेंट काफी सफल रहा। शो में काफी शानदार मैच हुए। ओवेन हार्ट कप टूर्नामेंट को आगे बढ़ाया गया। WWE दिग्गज ऐज उर्फ कोप को धोखा मिला। एडम कोल आखिर AEW में पहली बार चैंपियन बने। इसके साथ ही मेन इवेंट का शॉकिंग अंत हुआ। इस आर्टिकल में हम AEW Dynasty 2025 के नतीजों पर नज़र डालेंगे।
AEW Dynasty 2025 रिजल्ट्स
प्री शो
- निक वैन, लियो रश और एक्शन एंड्रेटी ने एआर फॉक्स और टॉप फ्लाइट को सिक्स मैन टैग टीम मैच में हरा दिया।
- मैक्स कास्टर ने ओपन चैलेंज रखा। इसका जवाब उनके पूर्व टैग टीम पार्टनर एंथनी बोवेंस ने दिया। बोवेंस ने सिर्फ 40 सेकेंड में मैक्स को हरा दिया।
मुख्य शो
- वॉल ऑस्प्रे और केविन नाइट के बीच मेंस ओवेन हार्ट कप टूर्नामेंट का क्वार्टरफाइनल मैच देखने को मिला। केविन ने मैच में विल को कड़ी टक्कर दी। अंत में ऑस्प्रे ने हिडन ब्लेड मूव लगाया और पिन करके जीत दर्ज की।
- हर्ट सिंडिकेट के बॉबी लैश्ले और शेल्टन बैंजामिन ने अपनी AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप को बिग बिल और ब्रायन कीथ के खिलाफ दांव पर लगाया। MJF रिंगसाइड पर थे और उनके दखल का फायदा हर्ट सिंडिकेट को मिला। बॉबी ने ब्रायन कीथ पर स्पीयर लगाया और शेल्टन ने रोलअप से पिन करके जीत दर्ज की। हर्ट सिंडिकेट ने टाइटल रिटेन रखे।
- मर्सेडीज़ मोने और जूलिया हार्ट के बीच विमेंस ओवेन हार्ट कप का क्वार्टरफाइनल मैच हुआ। यह मैच 13 मिनट तक चला और अंत में मोने ने जीत दर्ज की।
- क्लॉडियो कास्टगनोली, पैक और व्हीलर यूटा का सामना WWE दिग्गज ऐज उर्फ कोप और FTR से हुआ। इस मैच में AEW ट्रियोज़ चैंपियनशिप दांव पर लगी थी। अंत में कोप और FTR के बीच तालमेल की कमी दिखाई दी। इसी का फायदा यूटा ने उठाया और FTR के फैक्स हार्वुड पर नी अटैक लगाकर पिन करते हुए चैंपियनशिप रिटेन की। मैच के बाद FTR ने कोप पर खतरनाक हमला करके उन्हें धोखा दे दिया और हील टर्न लिया। WWE दिग्गज को स्ट्रेचर पर बैकस्टेज ले जाया गया।
- टोनी स्टॉर्म और मेगन बैन के बीच AEW विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। मैच में पिनेलोप फोर्ड ने दखल देकर मेगन की मदद करने का प्रयास किया लेकिन लूथर ने उन्हें संभाला। अंत में टोनी ने बैन के मूव को काउंटर करते हुए रोलअप से पिन किया और चैंपियनशिप रिटेन की।
- काइल फ्लेचर और मार्क ब्रिस्को के बीच मेंस ओवेन हार्ट कप टूर्नामेंट का क्वार्टरफाइनल मैच हुआ। यह 16 मिनट 15 सेकेंड तक चला। अंत में काइल ने मार्क को टर्नबकल में ब्रेनबस्टर दिया और पिन करके जीत हासिल की।
- क्रिस जैरिको और बैंडिडो के बीच ROH वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए टाइटल vs मास्क मैच देखने को मिला। मैच के अंत में क्रिस जैरिको ने चीटिंग की और बैट से बैंडिडो पर अटैक किया। इसी का फायदा उठाकर उन्होंने जीत दर्ज करके टाइटल रिटेन रखा। बैंडिडो का परिवार रिंगसाइड पर आया और बताया कि जैरिको ने चीटिंग की। रेफरी ने मैच दोबारा शुरू किया और बैंडिडो ने 21-Plex मूव देकर पिन करते हुए ROH वर्ल्ड टाइटल जीत लिया।
- एडम कोल और डेनियल गार्सिया के बीच AEW TNT चैंपियनशिप मैच हुआ। इसमें कोई टाइम लिमिट नहीं थी। अंत में कोल ने नी अटैक देकर पिन करते हुए चैंपियनशिप जीती।
- कैनी ओमेगा, रिकोशे और माइक बेली के बीच AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप मैच हुआ। यह मुकाबला 31 मिनट तक चला। अंत में ओमेगा ने रिकोशे पर वन-विंग्ड ईगल मूव लगाया और पिन करके चैंपियनशिप रिटेन की। काजूचिका ओकाडा ने मैच के बाद आकर कैनी को कंफ्रंट किया।
- जॉन मोक्सली और स्वर्व स्ट्रिकलैंड के बीच AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच हुआ। डेथ राइडर्स के दखल को हैंगमैन पेज ने आकर रोका। ऑप्स ने एंट्री की और डेथ राइडर्स से लड़ते हुए चले गए। अंत में अचानक लाइट बंद हुई और यंग बक्स रिंग में आए। उन्होंने स्ट्रिकलैंड को BTE दिया और फिर जॉन ने पिन करके चैंपियनशिप रिटेन की।
इस तरह से AEW Dynasty का अंत हुआ।