Fans Angry Jon Moxley Retain AEW Title: AEW डायनेस्टी (Dynasty 2025) इवेंट में जॉन मोक्सली (Jon Moxley) और स्वर्व स्ट्रिकलैंड का मैच हुआ। दोनों स्टार्स ने वर्ल्ड टाइटल के लिए हुए इस मैच में प्रभावित किया। जॉन का टाइटल रन फैंस को पसंद नहीं आ रहा है और स्ट्रिकलैंड की जीतने की उम्मीद थी। हालांकि, अंत में यंग बक्स के दखल के चलते जॉन चैंपियन बने रहे। फैंस का अब सोशल मीडिया पर गुस्सा जमकर फूट रहा है और सभी AEW के इस फैसले पर भड़के हुए हैं। इस आर्टिकल में हम मोक्सली की जीत पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालेंगे।
AEW Dynasty में जॉन मोक्सली की जीत पर फैंस ने दिखाया गुस्सा
(मैंने वॉच पार्टी के दौरान मेरी टीवी को 30 महमानों के सामने तोड़ दिया, क्योंकि जॉन मोक्सली ने अपना AEW वर्ल्ड टाइटल रिटेन रखा। मेरी पत्नी रो रहे बच्चों को ले गईं और बोला कि वो सभी एक हफ्ता होटल में बिताएंगे। मैं अभी यह और हैंडल नहीं कर सकता। AEW को अलविदा। मैं अब उनका फैन नहीं हूं।)
(उन्होंने स्वर्व स्ट्रिकलैंड को हारने के लिए बुक किया और जॉन मोक्सली का एकदम बोरिंग टाइटल रन जारी रखा। काफी लोग संभावना लगा रहे हैं कि यह टाइटल रन जुलाई या फिर अक्टूबर तक जारी रह सकता है।)
(डेथ राइडर्स की कहानी ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन नहीं है और जॉन मोक्सली, रोमन रेंस नहीं हैं। डेथ राइडर्स की स्टोरी AEW को नुकसान पहुंचाने के अलावा कुछ नहीं कर रही है। इस प्रोसेस में जॉन मोक्सली को भी नुकसान हो रहा। आप इससे असहमत हो सकते हैं लेकिन मुझे कुछ ऐसा ही दिख रहा है।)
(मैं ऐसी स्थिति में आ गया हूं, जहां मैं AEW को वर्ल्ड टाइटल से जुड़ी चीजों के अलावा देखना जारी रखूंगा। यह WWE से जाने के बाद जॉन मोक्सली द्वारा की गई सबसे खराब चीजों में से एक है और यह शायद AEW द्वारा की गई सबसे खराब चीज भी है।)
(मुझे डेथ राइडर्स और जॉन मोक्सली पसंद नहीं हैं और अब मुझे यंग बक्स से भी जरूर नफरत हो गई है। AEW Dynasty अब सबसे खराब पीपीवी बन गया है। टोनी खान को कुछ नहीं देने के लिए धन्यवाद।)