Roman Reigns और Bloodline से भिड़ना चाहते थे WWE दिग्गज, अब हैं AEW का हिस्सा, आया बड़ा बयान

Ujjaval
AEW स्टार का रोमन रेंस से स्टोरी नहीं होने पर बयान (Photo: WWE.com)
AEW स्टार का रोमन रेंस से स्टोरी नहीं होने पर बयान (Photo: WWE.com)

Bobby Lashley Wanted Roman Reigns-Bloodline Feud: WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) 2020 से लगातार शानदार काम कर रहे हैं और उन्होंने ही ब्लडलाइन (Bloodline) की शुरुआत की। ग्रुप पिछले चार साल से डॉमिनेट कर रहा है और अब इसके दो हिस्सा हो चुके हैं। मौजूदा AEW स्टार बॉबी लैश्ले ने हर्ट बिजनेस की शुरुआत की थी। इस फैक्शन से काफी उम्मीद थी लेकिन यह काफी जल्दी टूट गया। फैंस ब्लडलाइन और हर्ट बिजनेस का कभी मुकाबला नहीं देख पाए।

Ad

Chris Van Vliet को थोड़े समय पहले ही पूर्व WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले ने इंटरव्यू दिया। इसी बीच उन्होंने हर्ट बिजनेस को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि AEW में जाने से पहले WWE में अपने रन के दौरान वो रोमन रेंस और उनके फैक्शन के खिलाफ लड़ना चाहते थे। उन्होंने दोनों ही ग्रुप के बीच की समानता का भी जिक्र किया। हालांकि, कभी हर्ट बिजनेस vs द ब्लडलाइन नहीं हो पाया। उन्होंने कहा,

"द ब्लडलाइन काफी आगे आ रहा था और मुझे लगता है कि हमारे बीच कुछ होता, तो यह एकदम बढ़िया रहता। मेरे कहने का यह मतलब है कि हम (हर्ट बिजनेस) हर एक लेवल पर उनके करीब थे। एक ओर मैं और रोमन रेंस होते, फिर दूसरी ओर द उसोज़ के सामने शेल्टन बैंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर होते। यह एक जबरदस्त स्टोरीलाइन हो सकती थी। हमारे पास पॉल हेमन और MVP भी थे। हम इस बारे में एक सेकेंड लेकर सोच सकते थे और देख सकते थे कि क्या होता। यह मजेदार रहता।"
youtube-cover
Ad

WWE स्टार बॉबी लैश्ले ने बताया कि फैंस को हर्ट बिजनेस क्यों पसंद आता था?

हर्ट बिजनेस ने हील के तौर पर काम किया लेकिन फिर भी इस ग्रुप को बहुत पसंद किया जाता था। बॉबी लैश्ले ने अब इसका बड़ा कारण बताया। उन्होंने कहा,

"हम एक-दूसरे पर भरोसा करते थे। हम एक ग्रुप के तौर पर काम करते थे। हमारा ग्रुप एकदम असली लगता था। लोग हमें देखकर कहते थे कि उन्हें अंदाज पसंद आया और जब आप किसी ग्रुप को देखते हैं, तो यह एकदम रेयर होता है। कई ऐसे लोग हैं, जो साथ में आते हैं और वो एक साथ नज़र आते हैं लेकिन उन्हें देखकर लोग सोचते हैं कि, 'मुझे नहीं लगता कि यह लोग एक साथ समय भी बिताते होंगे।'"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications