"हम दोनों एक-दूसरे से नफरत करते थे"-AEW के फेमस Superstar ने WWE दिग्गज Triple H पर लगाए कड़े आरोप

WWE दिग्गज ट्रिपल एच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई
WWE दिग्गज ट्रिपल एच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई

WWE दिग्गज ट्रिपल एच (Triple H) को लेकर इस बार क्रिस जैरिको (Chris Jericho) ने बड़ा बयान दिया। WWE में साल 1995 से ट्रिपल एच काम कर रहे हैं। पुराने दिग्गजों के साथ ट्रिपल एच के रिश्ते शानदार रहे। कई दिग्गज ट्रिपल एच के साथ अपने रिश्ते को लेकर बयान दे चुके हैं। क्रिस जैरिको ने इस बार बताया कि शुरूआती समय में उनकी किस तरह ट्रिपल एच के साथ गहमागहमी हो गई थी।

Ad

AEW दिग्गज क्रिस जैरिको ने WWE दिग्गज ट्रिपल एच को लेकर दिया कड़ा बयान

साल 2000 में हुए WrestleMania इवेंट से क्रिस जैरिको को मेन इवेंट से बाहर कर दिया गया था। क्रिस जैरिको ने कहा कि ये सब ट्रिपल एच की वजह से हुआ। शायद उनकी वजह से ही क्रिएटिव टीम ने अपने प्लान में बदलाव किया। The Kurt Angle Show पर इस बार क्रिस जैरिको नजर आए और उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए कहा,

जब मैंने करियर शुरू किया था तब बहुत राजनीति होती थी। मुझे बहुत गुस्सा उस समय आता था। मेरे और ट्रिपल एच के बीच भी चीजें ठीक नहीं थी। हम लोगों की काफी लड़ाई हुई थी। इस लड़ाई में कुछ और लोग भी शामिल थे। ट्रिपल एच और मैं बात नहीं करते थे। मुझे लगता है कि ट्रिपल एच के पास बहुत पॉवर थी और वो मुझे पसंद नहीं करते थे। मुझे लगता है कि जब भी मेरा नाम सामने आता था तब ट्रिपल एच नीचे धकेल देते थे। ऐसा मेरे साथ बहुत बार किया गया। एक समय ऐसा भी था जब हम दोनों एक-दूसरे से नफरत करते थे। ट्रिपल एच अपनी पॉवर का गलत इस्तेमाल मेरे ऊपर करते थे।

youtube-cover

जैरिको ने WWE में बहुत लंबे समय तक काम किया। बहुत सफलता उन्हें WWE में मिली। हालांकि लंबे समय के लिए उन्हें कभी पुश नहीं दिया गया। ये बात कई बार जैरिको कह चुके हैं। ट्रिपल एच को लेकर इससे पहले भी कड़े बयान क्रिस जैरिको दे चुके हैं। जैरिको इस समय AEW में काम कर रहे हैं। रेसलिंग की दुनिया में क्रिस जैरिको अब बहुत बड़ा नाम बना चुके हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications