The Bloodline: AEW दिग्गज मैट हार्डी (Matt Hardy) ने हाल ही में द ब्लडलाइन (The Bloodline) मेंबर पॉल हेमन (Paul Heyman) के साथ WWE के दिनों में बिताए गए समय को लेकर बात करते हुए उनकी काफी तारीफ की। मैट हार्डी को WWE इतिहास के सबसे बेहतरीन टैग टीम रेसलर्स में से एक माना जाता है और उन्हें साल 2002 में स्मैकडाउन (SmackDown) में सिंगल्स स्टार के रूप में भी काफी सफलता मिली थी।MATT HARDY@MATTHARDYBRANDAlways enjoyed working with @HeymanHustle, especially during the period he was steering the SmackDown show. He’s brilliant at what he does. twitter.com/matthardypod/s…The Extreme Life of Matt Hardy@matthardypodOn this week's podcast, @MATTHARDYBRAND shared his favorite @HeymanHustle story, where Paul compared the heat the Hardy Boyz experienced to the nWo youtube.com/watch?v=6Wqrfj…869On this week's podcast, @MATTHARDYBRAND shared his favorite @HeymanHustle story, where Paul compared the heat the Hardy Boyz experienced to the nWo 😅youtube.com/watch?v=6Wqrfj…Always enjoyed working with @HeymanHustle, especially during the period he was steering the SmackDown show. He’s brilliant at what he does. twitter.com/matthardypod/s…उस वक्त पॉल हेमन SmackDown के इंचार्ज हुआ करते थे और उन्होंने ऑन-स्क्रीन जनरल मैनेजर का भी किरदार निभाया था। यही कारण है कि पॉल हेमन और मैट हार्डी को कई मौकों पर साथ काम करने का मौका मिला था। मैट हार्डी ने हाल ही में ट्विटर के जरिए पॉल हेमन की जमकर तारीफ की और उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा-"मुझे हर बार पॉल हेमन के साथ काम करके काफी अच्छा लगा, खासकर उस वक्त जब वो SmackDown का शो चला रहे थे। वो हर काम को शानदार तरीके से करते हैं।"पूर्व WWE सुपरस्टार मैट हार्डी ने AEW में जैफ हार्डी की वापसी के बारे में बात कीजैफ हार्डी ने हाल ही में AEW में वापसी करते हुए मैट हार्डी, ईशा कैसिडी और हुक को ईथन पेज & द फर्म के हमले से बचाया था। DUI अरेस्ट की वजह से सस्पेंड किए जाने के बाद यह पहला मौका था जब जैफ हार्डी AEW टीवी पर दिखाई दिए थे। मैट हार्डी ने हाल ही में The Extreme Life of Matt Hardy पॉडकास्ट पर जैफ हार्डी के बारे में बात की।इस दौरान उन्होंने कहा-"एक बार फिर मैं यहां बैठकर उनकी (जैफ हार्डी) तारीफ नहीं करूंगा। मैं चाहता हूं कि इस बारे में आप मेरी या किसी और की राय सुने। मैं यह चाहता हूं कि आप उन्हें देखें और उनके एक्शन पर ध्यान दें और तब वो आपको खुद में विश्वास दिलाएंगे, अगर आप यही चाहते हैं। मुझे विश्वास है कि उनका काम, व्यवहार लोगों को विश्वास दिलाएगा। उन्होंने मुझे विश्वास करना सिखाया था।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।