Brock Lesnar: WWE WrestleMania 39 में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और ओमोस (Omos) के रूप में 2 तगड़े सुपरस्टार्स आमने-सामने होंगे, लेकिन फैंस नहीं जानते कि उन्हें इस मैच से क्या उम्मीद रखनी चाहिए। इस बीच AEW स्टार मैट हार्डी (Matt Hardy) ने दावा किया है कि लैसनर, नाइजीरियन जायंट के साथ अपने मैच को मनोरंजक बनाने की भरपूर कोशिश करेंगे।Brock Lesnar ने अभी तक ओमोस को मजबूत दिखाने की भूमिका को अच्छे से निभाया है। अब The Extreme Life of Matt Hardy पॉडकास्ट पर हार्डी ने कहा है कि:"मुझे इस मैच से कोई समस्या नहीं है। मुझे लगता है कि कभी-कभी प्रो रेसलिंग देखने वाले फैंस इस मैच के प्रति अधिक आकर्षित होंगे। ब्रॉक हमेशा अच्छा करते आए हैं और ओमोस भी एक बेहतरीन एथलीट हैं। मैं ब्रॉक को व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानता, लेकिन मेरे ख्याल से वो इस मैच को यादगार बनाने की कोशिश करेंगे। इंटरनेट पर लोग इस मुकाबले की आलोचना कर रहे हैं, लेकिन ब्रॉक इसे एक खतरनाक मैच बना सकते हैं। मुझे लगता है कि लैसनर जरूर ओमोस के साथ अच्छा मैच चाहेंगे।"Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Thoughts on this segment? #WWERaw #WWE #Omos #BrockLesnar20412Thoughts on this segment? #WWERaw #WWE #Omos #BrockLesnar https://t.co/DFOaUux0Raअभी तक काफी लोगों ने लैसनर vs ओमोस स्टोरीलाइन को इंजॉय किया है और खासतौर पर नाइजीरियन जायंट के हाथों द बीस्ट की पिटाई वाले सैगमेंट लोगों को सबसे अधिक पसंद आए हैं। ओमोस अभी तक लैसनर के मन में डर बैठाने में सफल साबित हुए हैं।WWE WrestleMania 39 के बाद एक पुराने प्रतिद्वंदी से भिड़ सकते हैं Brock Lesnarपिछले साल Brock Lesnar ने WrestleMania को हेडलाइन किया था, जहां वो रोमन रेंस के हाथों WWE चैंपियनशिप हार गए थे। वहीं SummerSlam 2022 में हुआ रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर मैच, साल के सबसे बेहतरीन मुकाबलों में से एक साबित हुआ था।उसके बाद द बीस्ट ने बॉबी लैश्ले के साथ अपनी दुश्मनी को जारी रखा, जो Royal Rumble 2022 में सबसे पहली बार आमने-सामने आए थे। इस स्टोरीलाइन के दौरान उनके 3 मैच हो चुके हैं, लेकिन द ऑलमाइटी ने हाल ही में दावा किया था कि उन्हें द बीस्ट से बदला पूरा करना है। इसलिए संभव है कि लैश्ले, WrestleMania 39 में आकर लैसनर को चुनौती दे सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।