Thunder Rosa: WWE में इस समय इस रोमन रेंस (Roman Reigns) और द ब्लडलाइन (The Bloodline) की स्टोरीलाइन सबसे ज्यादा चर्चा का विषय है। कई सारे फैंस का ध्यान इस दुश्मनी ने आकर्षित किया है। अब मौजूदा AEW सुपरस्टार ने भी इस स्टोरीलाइन की तारीफ करते हुए इसे नॉवेल की तरह बताया। थोड़े समय पहले ही पूर्व AEW विमेंस चैंपियन थंडर रोज़ा ने द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन को लेकर बात की। उन्होंने इस कहानी की जमकर तारीफ की। Busted Open Radio पॉडकास्ट पर अपनी अपीयरेंस के दौरान उन्होंने मौजूदा समय में WWE की सबसे अच्छी स्टोरीलाइन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "यह एक नॉवेल की तरह है। यह एक परिवार में चल रही लड़ाई पर आधारित है, जिसमें एक हजार दिक्कतें हैं। इसमें परिवार में चल रही दिक्कतों से जुड़ी हर चीज़ है। यह थेरेपी रिंग में मनोरंजन के लिए उपयोग की जा रही है। इसी वजह से यह कहानी कई लोगों को असली लग रही है। जब आप परिवार से इतना ज्यादा करीब रहते हैं और आप इस तरह के बैकग्राउंड से आते हैं, तो फिर आप चीज़ों को समझते हैं और इनसे रिलेट करते हैं।"थंडर रोज़ा ने आगे कहा, "हमेशा ही परिवार में एक ऐसा व्यक्ति होता है, जिसे लगता है कि वो ही सबसे अहम व्यक्ति है। वो पूरे परिवार में आग लगाता है और लोगों को नीचा दिखाता है, यही चीज़ हम अभी (ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन में) देख रहे हैं। मैंने बड़े होते हुए 10 अलग-अलग तरह की टेलीनॉवेला देखी हैं और मेरी मां यह देखती थीं। मैं भी यह देखती थीं। अब आप सभी लोग यह (ब्लडलाइन) टेलीनॉवेला देख रहे है।"Just Alyx@JustAlyxCentralIt doesn't get any better than that.Sami Zayn finally stood up to Roman Reigns and breaks a genuine bound -- but a toxic one with the Bloodline. Jey Uso walking out...That was cinema.One of my favorite endings to any WWE pay-per-view I've seen.#RoyalRumble42176The Bloodline में Jey Uso के भविष्य पर WWE दिग्गज Roman Reigns की कड़ी नज़र आए SmackDown के आखिरी एपिसोड में पॉल हेमन ने जे उसो से ब्लडलाइन में उनके भविष्य को लेकर सवाल किया था। जिमी उसो फैक्शन से बाहर हो गए हैं और ऐसे में ब्लडलाइन और जिमी उसो में से जे को किसी एक को चुनना है। वो पिछले हफ्ते इसका जवाब नहीं दे पाए थे और इस हफ्ते शायद रोमन रेंस, जे से आखिरी जवाब मांग सकते हैं। Rohit Pant@wrestle_chatterHow It started:How it's going:The Bloodline33321How It started:How it's going:The Bloodline https://t.co/ndixPWxpxlWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।