WWE स्टार John Cena के बाद अब एक और दिग्गज ने रिटायरमेंट का किया ऐलान, जल्द लड़ेंगे आखिरी मैच, शानदार करियर का होगा अंत

जॉन सीना के बाद एक अन्य दिग्गज कहेगा अलविदा (Photos: WWE.com)
जॉन सीना के बाद एक अन्य दिग्गज कहेगा अलविदा (Photos: WWE.com)

Homicide Last Wrestling Match: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2024) के दौरान की थी। अब इस बीच एक और दिग्गज ने रेसलिंग से संन्यास का ऐलान कर दिया है, जिनका WWE से कोई नाता नहीं रहा। उनका आखिरी मुकाबला 20 मार्च 2025 को एक अन्य कंपनी में होगा। इसके दौरान वह ऐसे रेसलर्स से मुकाबला लड़ेंगे जिन्हें उन्होंने खुद ही चुना है।

Ad

होमीसाइड ने 1994 में अपने रेसलिंग करियर की शुरूआत की थी। वह इस समय न्यू जापान प्रो रेसलिंग और नेशनल रेसलिंग अलायंस के साथ काम कर रहे हैं। 47-वर्षीय रेसलर आउट लॉ प्रो रेसलिंग में 20 मार्च को मुकाबला करते हुए नजर आएंगे। ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क के आर्लो विलियम्सबर्ग में एंड ऑफ एन एरा नाम के इवेंट में वह बुल जेम्स के साथ मिलकर टैग टीम मैच में अफा जूनियर और माइक सैंटाना का सामना करेंगे। आउट लॉ प्रो रेसलिंग ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा

"ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क में इस बृहस्पतिवार, अपने हाथों से चुने गए मैच में खुद द नेटोरियस 187 एक आखिरी मुकाबला करते हुए नजर आएंगे। होमीसाइड और बुल जेम्स vs अफा जूनियर और माइक सैंटाना। टिकट का लिंक बायो में है। विक्ट्री प्रो रेसलिंग प्रस्तुत करता है एंड ऑफ एन एरा।"

आप उनकी सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:

Ad

WWE के अलावा किन कंपनियों में काम कर चुके हैं होमीसाइड?

होमीसाइड ने जर्सी ऑल प्रो रेसलिंग, रिंग ऑफ हॉनर, इंटरनेशनल रेसलिंग एसोसिएशन, TNA, इंडिपेंडेंट रेसलिंग, ड्रैगन गेट USA, NWA, All Elite Wrestling और न्यू जापान प्रो रेसलिंग के साथ काम किया है। एक तरफ जहां जॉन सीना WrestleMania 41 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स से उनकी चैंपियनशिप जीतने का प्रयास करेंगे तो वहीं होमीसाइड ने कभी WWE में कदम नहीं रखा है।

उन्होंने रिंग के बाद बैकस्टेज प्रोड्यूसर के रूप में काम करने की इच्छा जताई है। यह देखना होगा कि क्या वह आने वाले समय में ऐसा करेंगे या नहीं। ऐसे कई रेसलर्स हैं जिन्होंने इसी तरह का काम पहले किया हुआ है। अब होमीसाइड बैकस्टेज प्रोड्यूसर के रूप में WWE में इस तरह से नजर आ सकते हैं।

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications