WWE: साल 2022 रोमन रेंस (Roman Reigns), ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) जैसे सुपरस्टार्स के लिए काफी बेहतरीन साबित हुआ। हालांकि, एजे स्टाइल्स एक ऐसे सुपरस्टार रहे जिनके यह साल कुछ खास साबित नहीं हुआ और साल 2022 में उनकी एक बड़ी स्ट्रीक का अंत हो गया। बता दें, एजे स्टाइल्स ने साल 2016 में रॉयल रंबल (Royal Rumble) इवेंट के जरिए WWE में अपना डेब्यू किया था। साल 2016 में डेब्यू के बाद से ही एजे स्टाइल्स को काफी बेहतरीन बुकिंग दी गई थी और वो साल 2021 तक हर साल चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रहे थे। View this post on Instagram Instagram Postहालांकि, साल 2022 में एजे स्टाइल्स WWE में एक भी चैंपियनशिप नहीं जीत पाए और इस तरह उनके इस रेसलिंग कंपनी में 6 साल लंबी स्ट्रीक का अंत हो गया। एजे स्टाइल्स को साधारण बुकिंग मिलना उनके इस स्ट्रीक के अंत होने के पीछे की बड़ी वजह है। बता दें, एजे स्टाइल्स दो बार के WWE चैंपियन, 3 बार के यूएस चैंपियन, 1 बार के आईसी चैंपियन और 1 बार के Raw टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं। उम्मीद है कि वो साल 2023 में WWE में एक बार फिर कोई-न-कोई चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रहेंगे।WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स को हाल ही में इंजरी हो गईAJ Styles@AJStylesOrgJust want you guys to know that I’m ok. Broken ankle is what I’m dealing with. No surgery, this just takes some time to recover. This will be the longest I've ever been out of the ring. Thanks for the prayers and get well wishes.405292757Just want you guys to know that I’m ok. Broken ankle is what I’m dealing with. No surgery, this just takes some time to recover. This will be the longest I've ever been out of the ring. Thanks for the prayers and get well wishes.हाल ही में एक लाइव इवेंट में मैच के दौरान एजे स्टाइल्स के टखने में चोट आई और अब खुद स्टाइल्स इस चीज़ को कंफर्म कर चुके हैं। एजे स्टाइल्स ने अपनी इंजरी के बारे में बात करते हुए ट्वीट में लिखा-"मैं आप लोगों को बताना चाहता हूं कि मैं ठीक हूं। मैं इस वक्त टूटे हुए टखने से जूझ रहा हूं। सर्जरी की जरूरत नहीं है, लेकिन इससे उबरने में वक्त लगेगा। यह अब तक सबसे लंबा समय होगा जब मैं रिंग से दूर रहूंगा। मेरे लिए प्रार्थना करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।"देखा जाए तो एजे स्टाइल्स गलत समय पर चोटिल हो गए हैं। उम्मीद है कि स्टाइल्स इस इंजरी से जल्द ही उबर जाएंगे ताकि उन्हें WrestleMania Hollywood में परफॉर्म करने का मौका मिल सके।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।