WWE दिग्गज को बैसाखी का लेना पड़ा सहारा, SmackDown में चोटिल होने के बाद बढ़ी मुश्किलें? 

WWE SmackDown, Aj Styles,
WWE SmackDown में एजे स्टाइल्स की हालत खराब हो गई (Photo: WWE.com)

Aj Styles Injury Update After SmackDown: एजे स्टाइल्स (Aj Styles) की इस हफ्ते WWE SmackDown के जरिए लंबे समय बाद टीवी पर वापसी देखने को मिली। हालांकि, ब्लू ब्रांड का यह शो एजे के लिए अनलकी साबित हुआ और वो चोटिल हो चुके हैं। बता दें, स्टाइल्स की SmackDown में वापसी के बाद कार्मेलो हेज के साथ बहस हुई थी। इस चीज़ के जरिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक कर दिया गया था। फिनॉमिनल वन इस मुकाबले के दौरान मिडिल रोप से स्प्रिंगबोर्ड मूव देने के चक्कर में गलत तरीके से लैंड कर गए और उन्हें लेग इंजरी हो गई। इसके बाद एजे स्टाइल्स मैच में कार्मेलो हेज को बैकब्रेकर देने की कोशिश में इंजरी की वजह से धराशाई हो गए।

Ad

अब WWE ने एजे को लेकर बुरी खबर देते हुए उनके बाएं पैर के पूरी तरह चोटिल होने का खुलासा किया है। अपडेट के अनुसार स्टाइल्स की जांच के लिए हॉस्पिटल में ले जाया गया। बता दें, पूर्व WWE चैंपियन हॉल में बैसाखी का सहारा लेकर चलते हुए दिखाई दिए थे। यह चीज़ दर्शाती है कि दिग्गज के लिए मुश्किलें बढ़ चुकी हैं। रेफरी ने फिनॉमिनल वन के धराशाई होने के बाद मैच को रोक दिया था। एजे स्टाइल्स इस चीज़ से निराश दिखाई दिए थे और उनकी इंजरी असली लग रही है। अभी तक इस इंजरी को लेकर डिटेल्स नहीं दिए गए हैं। उन लोगों ने SmackDown LowDown में बताया कि मेडिकल फैसलिटी द्वारा स्टाइल्स की जांच के बाद ही उन्हें हुई इंजरी की गंभीरता के बारे में पता चल पाएगा।

Ad

एजे स्टाइल्स WWE में वापसी के बाद शायद बेबीफेस टर्न ले चुके हैं

एजे स्टाइल्स ने कोडी रोड्स के खिलाफ राइवलरी के दौरान हील टर्न ले लिया था। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Clash at the Castle में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए आई क्विट मैच हुआ था। कोडी ने यह मुकाबला जीत लिया था। एजे यही मुकाबला हारने के बाद ब्रेक पर चले गए थे। बता दें, स्टाइल्स इस हफ्ते SmackDown में वापसी के बाद बेबीफेस की तरह व्यवहार करते हुए दिखाई दिए। ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने फिनॉमिनल वन का कार्मेलो हेज जैसे हील स्टार से मैच और कंफ्रंटेशन कराके उनका फेस टर्न करा दिया है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications