WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स (Aj Styles) का कहना है कि कभी कभी उनको लगता है कि उनका करियर 12 महीनों में खत्म हो जाएगा। WWE के इस पूर्व चैंपियन ने ये भी कहा कि उन्हें लगता है कि अभी छह साल उनके करियर के और बचे हैं।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस से लड़ चुके 129 किलो के सुपरस्टार ने बताया कि वो WWE में फ्यूचर में क्या बनना चाहते हैंरेसलिंग वर्ल्ड में एजे स्टाइल्स ने 1998 में डेब्यू किया और स्टाइल्स ने अपनी काबिलियत से नाम बनाया। Impact Wrestling और NJPW में एजे स्टाइल्स ने जबरदस्त काम किया। साल 2016 में एजे स्टाइल्स WWE में डेब्यू किया और Royal Rumble के दौरान चौंकाने वाली एंट्री की। 43 साल की उम्र में WW में एजे स्टाइल्स फुल टाइम काम कर रहे हैं। अपने WWE फ्यूचर को लेकर ग्राहम मैथ्यू को बताया था कि उनका शरीर अब किस तरह से काम कर रहा है।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर बड़ा खतरा मंडराया, सुपरस्टार ने दिया अचानक अटैक करने का बड़ा इशाराकभी कभी मुझे महसूस होता है कि मैं पांच या छह साल काम कर सकता हूं लेकिन कभी लगता है कि अब बहुत हो गया है। शायद एक साल और फिर करियर खत्म। क्योंकि जैसे जैसे आपकी उम्र बढ़ती है आपका तरीका भी बदल जाता है। इस उम्र में आपको अपने शरीर की सुननी चाहिए कि कैसे उसके साथ काम करना है।मेरा लड़ने का तरीका काफी अलग है और मैं इससे धीरे धीरे आगे बढ़ता हूं। मैं जितना हो सके उतना आगे बढ़ना चाहता हूं। मैं स्वस्थ रहना चाहता हूं जिससे आगे कोई दिक्कत ना हो।Legends night? I’m going to start this night with a legendary announcement. The Phenomenal One is entering the 2021 #RoyalRumble match! #WWERaw @TheGiantOmos pic.twitter.com/joSGUqdFGt— AJ Styles (@AJStylesOrg) January 5, 2021एजे स्टाइल्स के अलावा बॉबी लैश्ले, MVP, आर ट्रुथ, रे मिस्टीरियो, रॉबर्ट रूड और शैल्टन बैंजामिन WWE में फुल टाइम रेसलर हैं जिनकी उम्र ज्यादा है।WWE में एजे स्टाइल्स ने काफी रेसलर्स से फ्यूड लड़ाWWE का हिस्सा होने के बाद एजे स्टाइल्स ने रोमन रेंस, जॉन सीना, क्रिस जैरिको जैसे सुपरस्टार्स को कड़ी टक्कर दी। एजे स्टाइल्स ने WWE में कदम रखते ही चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। एजे स्टाइल्स ने WWE चैंपियनशिप को दो बार जीता, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने, तीन बार यूएस चैंपियनशिप को जीता और सबसे यादगार मैच उनका WrestleMania 36 में अडंरटेकर के खिलाफ बोनयार्ड मैच था। पिछले साल Royal Rumble में ऐज के स्पीयर के कारण एजे स्टाइल्स को एलिमिनेट होना पड़ा था लेकिन इस बार देखना होगा कि वो Royal Rumble में क्या करते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं