WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स (AJ Styles) का सिंगल रन फिर शुरू हो गया। एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2022 में होने वाले तगड़े मैच में एजे स्टाइल्स नजर आएंगे। सिंगल सुपरस्टार के रूप में एजे स्टाइल्स को काफी सफलता WWE में मिली। साल 2016 के बाद से काफी अच्छा काम उन्होंने किया। एजे स्टाइल्स ने इस बार अपने फ्यूचर को लेकर बड़ा बयान दे दिया है।WWE Raw में इस हफ्ते एजे स्टाइल्स ने बड़ी जीत हासिल की थीWWE Raw में इस हफ्ते एजे स्टाइल्स और रे मिस्टीरियो के बीच तगड़ा ड्रीम मैच देखने को मिला था। दोनों सुपरस्टार्स ने काफी अच्छा प्रदर्शन इस मैच में किया और अंत में एजे स्टाइल्स की जीत हुई। Elimination Chamber 2022 में बॉबी लैश्ले अन्य पांच सुपरस्टार्स के खिलाफ अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे। इस मैच का हिस्सा एजे स्टाइल्स भी रहेंगे। इस मैच में जीत के बाद एजे स्टाइल्स ने बैकस्टेज अपना इंटरव्यू दिया। रोड टू WrestleMania को लेकर उन्होंने अपने प्लान का खुलासा किया। एजे स्टाइल्स ने कहा, ये कोई रोड बैक WrestleMania नहीं चल रहा है। रंबल मैच जीतकर मेन इवेंट हो सकता था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अभी भी मौका मेरे पास है। Elimination Chamber में जीत हासिल करते हुए मैं चैंपियन बन सकता हूं। इससे पहले भी Elimination Chamber में कई मैच लड़ चुका हूं। मुझे पता है कि यहां कैसे काम करना होता है। मैंने इससे पहले कई गलतियां की लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा।एजे स्टाइल्स ने कह दिया कि वो इस बार Elimination Chamber 2022 में WWE चैंपियनशिप हासिल करेंगे। एजे स्टाइल्स ने ओमोस के साथ मिलकर काफी अच्छा काम किया था। करीब 14 महीने तक दोनों साथ में रहे। इससे ओमोस को काफी फायदा मिला। कुछ हफ्ते पहले ही ओमोस ने एजे स्टाइल्स के ऊपर अटैक कर दिया था। अब एजे स्टाइल्स सिंगल सुपरस्टार के रूप में काम कर रहे हैं। WWE ने उनके लिए खास प्लान तैयार किया होगा। आगे जाकर एजे स्टाइल्स को अच्छा पुश दिया जा सकता है। अब देखना होगा कि एजे स्टाइल्स Elimination Chamber 2022 में जीत हासिल करेंगे या नहीं। WWE@WWEEXCLUSIVE: @AJStylesOrg looks to craft his own Road to #WrestleMania at #WWEChamber!#WWERaw10:31 AM · Feb 1, 20221278202EXCLUSIVE: @AJStylesOrg looks to craft his own Road to #WrestleMania at #WWEChamber!#WWERaw https://t.co/g5ihKCDKP1