डब्लू डब्लू ई (WWE) ने घोषणा की है कि 'रॉ सीजन प्रीमियर' एपिसोड में एजे स्टाइल्स, सेड्रिक एलेक्जेंडर के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप डिफेंड करते हुए नजर आएंगे।The #USTitle will be on the line THIS MONDAY on #RAW's season premiere when @AJStylesOrg defends the gold against @CedricAlexander! https://t.co/1EwUOXBSnE— WWE (@WWE) September 25, 2019आपको बता दें कि एक्सट्रीम रूल्स 2019 में रिकोशे को हराकर स्टाइल्स यूएस चैंपियन बने और इसके बाद समरस्लैम में हुए रीमैच में भी वह अपने विरोधी को हराने में सफल रहे थे। इस दौरान सेड्रिक ने रॉ में ड्रू मैकइंटायर, डॉल्फ़ जिगलर और सैमी जेन जैसे बड़े सुपरस्टार्स को हराकर दर्शकों को प्रभावित करने में सफल रहे।जिसके बाद हुई रॉ में सेड्रिक ने एजे स्टाइल्स के खिलाफ नॉन-टाइटल मैच लड़ा जहां द ओसी के दखल के कारण इस मैच में पूर्व WWE चैंपियन की डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए जीत हुई।इसके कुछ दिनों बाद क्लैश ऑफ़ चैंपियंस पीपीवी के किक-ऑफ शो में सेड्रिक को एजे स्टाइल्स के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिला। हालांकि, यह मैच ज्यादा देर चल नहीं सका और स्टाइल्स ने जल्द ही एक फिनोमिनल फोरआर्म और उसके बाद स्टाइल्स क्लैश देते हुए यह मैच जीत लिया।यह भी पढ़े: 5 सुपरस्टार्स जिनके ऊपर द फीन्ड Raw सीजन प्रीमियर के दौरान हमला कर सकते हैंइस मैच के बाद गैलोज और एंडरसन ने एलेक्जेंडर की काफी पिटाई की जिस कारण यह दुश्मनी आगे भी जारी रही और पूर्व क्रूजरवेट चैंपियन ने अगली रात रॉ में वाइकिंग रेडर्स के साथ टीम बनाकर द ओसी के खिलाफ मैच लड़ा। हालांकि, उन्हें एक बार फिर द ओसी के हाथों हार का सामना करना पड़ा।'रॉ सीजन प्रीमियर' एपिसोड के लिए WWE पहले ही कई बड़े मैचों की घोषणा कर चुका है और इसके अलावा ब्रॉक लैसनर भी इस शो में आने वाले हैं। साथ ही WWE के दो सबसे दिग्गज सुपरस्टार्स रिक फ्लेयर और हल्क होगन भी द मिज टीवी के स्पेशल गेस्ट के रूप में आने वाले हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं