WWE बैकलैश (Backlash) पीपीवी को अब ज्यादा दिन नहीं बचा है। WWE रॉ और स्मैकडाउन में इसको लेकर लगातार बिल्डअप चल रहा है। इसके लिए कई मैचों का ऐलान पहले हो चुका है। अब मैच कार्ड में एक और धमाकेदार मैच जुड़ गया है। इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन में जैफ हार्डी और शेमस के मैच का ऐलान बैकलैश पीपीवी के लिए हो गया है। इन दोनों के बीच सिंगल मैच होगा।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें 2020 में सबसे ज्यादा जीत मिली हैंपिछले कुछ हफ्तों से स्मैकडाउन में शेमस और जैफ हार्डी की फ्यूड चल रही है। जब जैफ हार्डी ने वापसी की थी तो सबसे पहले उन्होंने शेमस से फ्यूड शुरू की थी। तब से लगातार ये एक दूसरे के दुश्मन बने हुए है। इस हफ्ते स्मैकडाउन में तो शेमस ने जैफ हार्डी की पर्सनल लाइफ के बारे में भी टिप्पणी कर दी।"They said the person had red hair, and red beard." - @JEFFHARDYBRAND who does not have red hair or a red beard. #SmackDown pic.twitter.com/AwJ9rnHVwC— WWE on FOX (@WWEonFOX) June 6, 2020WWE सुपरस्टार जैफ हार्डी और शेमस की फ्यूडस्मैकडाउन में जब जैफ हार्डी ने अपनी धमाकेदार वापसी की थी तभी से इन दोनों के बीच फ्यूड शुरू हुई है। जैफ हार्डी की वापसी का इंतजार सभी कर रहे थे। जैफ ने चौंकाने वाली एंट्री की थी।इसके बाद शेमस और जैफ के बीच फ्यूड शुरू हुई। शेमस ने जैफ हार्डी की काफी बेइज्जती की थी।.@WWESheamus is MAULING @JEFFHARDYBRAND!#SmackDown pic.twitter.com/VkNhHG5jjE— WWE (@WWE) June 6, 2020पिछले हफ्ते भी स्मैकडाउन की शुरूआत में अजीब घटना हुई थी। इलायस को कार ने टक्कर मार दी थी और बाद में पुलिस ने इसके लिए जैफ हार्डी को गिरफ्तार कर लिया था। क्योंकि गाड़ी के कागज जैफ हार्डी के नाम पर थे। इसी शो के मेन इवेंट में फिर जैफ हार्डी ने एंट्री कर शेमस को हरवाया था। यहां से और इनकी फ्यूड शुरू हो गई। इस हफ्ते भी स्मैकडाउन में दोनों के बीच सैगमेंट हुआ। दोनों ने एक दूसरे पर बहुत आरोप लगाए। शेमस अंत में जैफ हार्डी पर भारी पड़े। अब दोनों के बीच बैकलैश पीपीवी के लिए मैच बुक कर दिया गया है। दोनों की दुश्मनी बड़े पीपीवी में मजेदार एक्शन में नजर आएगी। वैसे भी ये दोनों सुपरस्टार दिग्गजों की लिस्ट में आते हैं। फैंस को एक अच्छा मैच देखने को मिल सकता है।WWE Backlash का मैच कार्ड-ऐज Vs रैंडी ऑर्टन-ड्रू मैकइंटायर Vs बॉबी लैश्ले (WWE चैंपियनशिप मैच)-ब्रॉन स्ट्रोमैन Vs मिज और जॉन मॉरिसन (2 ऑन 1 हैंडीकैप WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)-असुका Vs नाया जैक्स (WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच)ये भी पढ़े: WWE सुपरस्टार सैथ राॅलिंस से जुड़ी 5 बैकस्टेज कहानियां जो फैंस को पता होनी चाहिए