अर्न एंडरसन ने WWE में एक प्रोड्यूसर के तौर पर काफी काम किया हैं। WWE में जब शील्ड और वायट फैमिली की एंट्री हुई थी तब अर्न एंडरसन WWE का अहम हिस्सा थे। अब WWE के इस पूर्व दिग्गज ने अर्न पोडकास्ट में तीन रेसलिंग इतिहास की बेस्ट टीमों के बारे में बताया है। ये भी पढ़ें:- NXT TakeOver WarGames रिजल्ट्स: WWE को मिला नया चैंपियन, सैथ रॉलिंस के पुराने साथी ने की चौंकाने वाली वापसीअर्न एंडरसन ने द शील्ड और वायट फैमिली दोनों को टॉप तीन में रखा है जबकि उन्होंने स्टड स्टेबल (रॉबर्ट फूलर और जिमी गोल्डन) जो एक टैग टीम थी और साल 1982 से 1996 तक रेसलिंग बिजनेस में एक साथ काम किया है।मैं वायट को पसंद करता हूं, साथ ही शील्ड को क्योंकि उन्होंने काफी कुछ किया है। मैं स्टेड स्टेबल को भी अपनी लिस्ट में रखाना चाहूंगा क्योंकि मैंने उनके साथ काम किया हैWWE में शील्ड और वायट फैमिलीअर्न एंडरसन ने बैकस्टेज WWE में काफी अहम रोल निभाया था तब शील्ड और वायट फैमिली की एंट्री हुई थी। द शील्ड यानी रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस ने मेन रोस्टर में डेब्यू नवंबर 2012 में किया था। उसके बाद वायट फैमिली यानी ब्रे वायट, एरिक रोवन और ल्यूक हार्पर ने मेन रोस्टर में एंट्री की।What were @WWERollins and @TheDeanAmbrose thinking following #TheShield's break-up in 2014? #TableFor3 #WWENetwork pic.twitter.com/IVw2mJJuup— WWE (@WWE) October 31, 2017अर्न एंडरसन ने बताया कि दोनों टीमों ने WWE रोस्टर में अपना अलग नाम कमाया है। द शील्ड को साल 2012 से 2014 तक WWE में रखा जिसके बाद साल 2013 से 2014 तक वायट फैमिली को रखा गया। दोनों टीमें WWE में कुछ साल ही एक साथ रही। साल 2019 में अर्न एंडरसन ने 18 सालों के WWE करियर पर ब्रेक लगाया और दूसरी कंपनी में चले गए। अब आर्न एंडरसन AEW में काम कर रहे हैं और कोडी रोड्स के एडवाइजर बने हैं।Welcome to the team#TheEnforcer Arn Anderson is #AllElite pic.twitter.com/4G5eJiJeEa— All Elite Wrestling (@AEW) December 30, 2019ये भी पढ़ें:- Raw रिजल्ट्स: WWE चैंपियन को मिला बड़ा 'धोखा', मेन इवेंट में मचा जबरदस्त बवालबता दें कि शील्ड के सुपरस्टार रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस WWE में जबकि डीन एम्ब्रोज AEW में चले गए हैं। इसके अलावा वायट फैमिली के ब्रे वायट फीन्ड का किरदार निभा रहे हैं जबकि एरिक रोवन को कंपनी रिलीज कर चुकी हैं और ल्यूक हार्पर AEW में हैं।