WWE इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक जॉन सीना (John Cena) असल में कंपनी के एजे स्टाइल्स(AJ Styles) , बॉबी रूड (Bobby Roode) और जेम्स स्टॉर्म (James Storm) को साइन करने को लेकर थोड़े नाराज थे। उन्होंने बताया था कि WWE अपने खुद के स्टार्स बनाने में सक्षम है। जॉन सीना WWE की सबसे बड़ी खोज थे। वो रिंग के अंदर और बाहर दोनों ही जगह इतिहास के सबसे फेमस सुपरस्टार थे। उन्होंने अपने करियर में कई चैंपियनशिप जीती हैं। ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस ने Royal Rumble मैच में लगातार आखिरी स्थान पर एलिमिनेट होने को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा WWE दिग्गज ने जॉन सीना से जुड़े एक किस्से के बारे में बात की आर्न एंडरसन ने अपने पोडकास्ट ARN Show पर जॉन सीना के साथ हुई एक बातचीत के बारे में जानकारी दी। एंडरसन ने बताया कि वो सीना से WWE के TNA (अब IMPACT) के एजे स्टाइल्स, बॉबी रूड और जेम्स स्टॉर्म जैसे टॉप स्टार्स को लेने के प्लान के बारे बात कर रहे थे। सीना ने इस दौरान दिग्गज को कहा था कि WWE अपने खुद के स्टार्स बना सकता है। आर्न एंडरसन ने बताया:"मैं जॉन सीना के साथ बैठा था। मुझे साल याद नहीं है लेकिन मुझे महसूस हुआ कि चीज़ें थोड़ी पुरानी हो रही हैं। WWE को सिर्फ ढेरों व्यक्ति और NXT से आने वाले लोग नहीं चाहिए बल्कि कुछ फेमस स्टार्स की जरूरत है। मैं जॉन सीना के पास बैठा और कहा, 'तुम्हें पता है जॉन, अन्य कंपनी में कुछ व्यक्ति हैं और उन्हें हम पा सकते हैं और उन्हें तुम्हारे साथ काम करने के लिए जोड़ सकते हैं।' मेरी बात बॉबी रूड, काऊबॉय (जेम्स स्टॉर्म) और एजे स्टाइल्स को लेकर थी। मैंने कहा, 'ये लोग जा सकते हैं। मैं चर्चित परफॉर्मर्स के बारे में बात कर रहा हूँ और वो हर चीज़ को ताजा कर देंगे।' उन्होंने मेरी आंखों में देखा और इस समय जॉन सीना ने पूरा जोर और ताकत देकर कहा, क्योंकि वो ही निर्णय लेते थे कि उन्हें अपने लिए क्या करना है। उन्होंने कहा, 'हमें इन लोगों की जरूरत क्यों है? हम हमारे खुद के स्टार्स बना सकते हैं।'"Arn & @HeyHeyItsConrad dive into this stacked card featuring:Ambrose vs OwensCharlotte vs BeckyNew Day vs The UsosPlus the 30 man Rumble!#RoyalRumble2016 is available now over on @adfreeshows & everywhere else at 6am ET Don’t Miss It! pic.twitter.com/2cBDdZcEGM— Arn Anderson (@TheArnShow) January 26, 2021ये भी पढ़ें:- Royal Rumble मैच में 30वें नंबर पर एंट्री करने वाले सुपरस्टार का हुआ ऐलान, 38 साल का दिग्गज रचेगा इतिहासजॉन सीना इस समय हॉलीवुड में काम कर रहे हैं और फिल्मों पर पूरा ध्यान दे रहे हैं। वो समय-समय पर WWE में वापसी करते हुए नजर आते हैं। अब WrestleMania सीजन करीब है और ऐसे में उनकी जल्द ही वापसी देखने को मिल सकती हैं। साथ ही वो रिंग में लड़ते हुए भी दिखाई दे सकते हैं। "It feels like a BIG FIGHT!!" - @JohnCena#CenaVsStyles is LIVE NEXT at #RoyalRumble on @WWENetwork!! pic.twitter.com/TV34fJjBuS— WWE (@WWE) January 30, 2017WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।