Rhea Ripley: WWE Raw का अगले हफ्ते का एपिसोड शानदार रहेगा। WWE सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) इवेंट से पहले रेड ब्रांड का ये अंतिम शो होगा। फैंस को इस शो में कुछ सरप्राइज भी मिल सकता है। खैर इस शो में एक बड़ा मुकाबला भी देखने को मिलेगा। WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली (Rhea Ripley) का मुकाबला ओस्का (Asuka) के साथ होगा।WWE@WWETHIS MONDAY on #WWERaw! @WWEAsuka and @RheaRipley_WWE battle it out for the WarGames advantage! 8/7c on @USA_Network2831318THIS MONDAY on #WWERaw!👊 @WWEAsuka and @RheaRipley_WWE battle it out for the WarGames advantage!📺 8/7c on @USA_Network https://t.co/tRxmBFK50jइन दोनों सुपरस्टार्स के बीच "WarGames Advantage Match" फैंस को देखने को मिलेगा। 6 जून को WWE Raw के एपिसोड में रिप्ली ने अंतिम मैच लड़ा था। एलेक्सा ब्लिस, ड्रुड्राप और लिव मॉर्गन के ऊपर उन्होंने जीत हासिल की थी। इसके बाद से अब जाकर उनका मुकाबला तय किया गया है।पिछले चार महीने से इन-रिंग एक्शन में वो नज़र नहीं आईं। लाइव इवेंट में उन्होंने डेमियन प्रीस्ट के साथ मिलकर टैग टीम मैच जरूर लड़ा था। लाइव टीवी पर उनका मुकाबला अभी तक नहीं हुआ। वैसे देखा जाए तो 29 मई के बाद से रिया रिप्ली का ये पहला सिंगल्स मुकाबला होगा।WWE Survivor Series WarGames में फैंस को देखने को मिलेगा जबरदस्त मुकाबलाWWE Survivor Series WarGames में फैंस को मजा आएगा। यहां बियांका ब्लेयर की टीम का मुकाबला डैमेज कंट्रोल के साथ होगा। बियांका की टीम में एलेक्सा ब्लिस, ओस्का और मिया यिम होंगी। इस टीम के 5वें सदस्य का ऐलान जल्द कर दिया जाएगा। शायद इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में इसका खुलासा हो जाएगा। वहीं दूसरी तरफ डैमेज कंट्रोल (बेली, डकोटा काई, ईयो स्काई), निकी क्रॉस और रिया रिप्ली होंगी। इन दोनों टीम्स के बीच वॉरगेम्स मुकाबला देखने को मिलेगा।अभी तक इस मैच को कंपनी ने शानदार अंदाज में बिल्ड किया है। इस हफ्ते ओस्का और रिया के मैच में भी बहुत बवाल मचेगा। बियांका की टीम के 5वें सदस्य की इस मैच में एंट्री हो सकती है। अब देखना होगा कि ये सदस्य कौन होगा। शायद WWE ने इसके लिए बड़ा प्लान जरूर तैयार किया होगा। फैंस अब इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।WWE@WWE.@BiancaBelairWWE, @AlexaBliss_WWE, @WWEAsuka and @MiaYim aren’t worried about @RheaRipley_WWE joining #DamageCTRL’s WarGames team and say they will be unstoppable when they find their fifth member. #WWERaw812135.@BiancaBelairWWE, @AlexaBliss_WWE, @WWEAsuka and @MiaYim aren’t worried about @RheaRipley_WWE joining #DamageCTRL’s WarGames team and say they will be unstoppable when they find their fifth member. #WWERaw https://t.co/a3L7wYpRHvWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।