WWE Elimination Chamber का शानदार समापन हो गया। बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के लिए ये इवेंट कुछ खास नहीं रहा। बीच मैच से उन्हें बाहर होना पड़ा और उन्होंने अपनी WWE चैंपियनशिप भी गंवा दी। दरअसल WWE चैंपियनशिप मुकाबले के दौरान बॉबी लैश्ले कनकशन का शिकार हो गए। इस वजह से उन्हें मैच से बाहर होना पड़ा। WWE ने भी अपडेट देते हुए कहा कि उन्हें मेडिकल की सुविधा दी जा रही है। मौजूदा रिपोर्ट में तो ये भी कहा गया है कि शायद अब रेसलमेनिया (WrestleMania) 38 से भी लैश्ले की छुट्टी हो जाएगी। Elimination Chamber 2022 में ब्रॉक लैसनर ने जीती WWE चैंपियनशिप Elimination Chamber 2022 में बॉबी लैश्ले ने अपनी WWE चैंपियशिप को रिडल, ब्रॉक लैसनर, ऑस्टिन थ्योरी, एजे स्टाइल्स और सैथ रॉलिंस के खिलाफ डिफेंड की। ये चैंबर मैच बहुत ही खास हुआ था। मैच की शुरूआत सैथ रॉलिंस और ऑस्टिन थ्योरी ने की। सैथ रॉलिंस ने ऑस्टिन थ्योरी को उठाकर बॉबी लैश्ले के चैंबर में डाल दिया। इससे बॉबी लैश्ले इंजर्ड हो गए। बॉबी लैश्ले इसके बाद मैच नहीं लड़ पाए और वो बैकस्टेज चले गए थे। WWE@WWEBREAKING NEWS on @fightbobby coming out of #WWEChamber.2:28 AM · Feb 20, 20227888874BREAKING NEWS on @fightbobby coming out of #WWEChamber. https://t.co/FzBUA4to2Dवैसे सभी ने सोचा था कि बॉबी लैश्ले वापसी करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ब्रॉक लैसनर ने इस चैंबर मैच में काफी बवाल मचाया। उन्होंने पहले सैथ रॉलिंस, रिडल और एजे स्टाइल्स को एलिमिनेट किया। इसके बाद लैसनर ने ऑस्टिन थ्योरी को बुरी तरह पीटा और अंत में उन्हें एलिमिनेट करते हुए WWE चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।The Ringer Wrestling Show के मुताबिक बॉबी लैश्ले के शोल्डर में भी इंजरी आ गई। अब वो चार महीने तक शायद रिंग में नजर नहीं आएंगे। लैश्ले को इसकी सर्जरी करानी पड़ेगी। लैश्ले के फैंस जरूर इस खबर को सुनकर निराश हुए होंगे। इस मैच में कुछ ऐसा होगा ये किसी को नहीं पता था। फैंस ने सोचा था कि लैसनर और लैश्ले का आमना-सामना होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लैसनर ने आराम से ये चैंबर मैच जीत लिया। बॉबी लैश्ले की वापसी को लेकर अभी तक ज्यादा कोई अपडेट सामने नहीं आया है। जल्द ही WWE द्वारा इस बारे में अपडेट दिया जाएगा।