इस समय WWE रॉ, स्मैकडाउन, NXT में सर्वाइवर सीरीज़ को ध्यान में रखते हुए ही कहानियां आगे बढ़ रही हैं। सर्वाइवर सीरीज़ के बिल्डअप की शुरुआत NXT द्वारा स्मैकडाउन पर किए गए हमले से शुरु हुई, उसके बाद से हर शो पर किसी ने किसी दूसरे ब्रांड के सुपरस्टार्स का जलवा देखने को मिल रहा है।आज NXT के मेन इवेंट मैच के बाद स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली ने आकर NXT विमेंस चैंपियन शायना बैज़लर पर चेयर से अटैक किया। 'द क्वीन ऑफ स्पेड्स' पर अटैक करने के बाद बेली वहां से चली गईं। शो खत्म होने के बाद बेली ने ट्वीट करते हुए शायना बैज़लर पर अटैक करने की वजह बताई।ये भी पढ़ें: WWE NXT रिजल्ट्स- मेन इवेंट में लड़ा गया लैडर मैच, SmackDown चैंपियन ने NXT चैंपियन पर किया अटैकस्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली ने अपने एक ट्वीट में लिखा, "फ्रांस से सीधा यहां NXT विमेंस डिवीजन को तबाह करने आई हूं, जिसे मैंने और साशा बैंक्स ने बनाया था और यहां आने का मकसद शायना को तबाह करना भी था।"Flew all the way from France today to destroy the division that @SashaBanksWWE and I built. ...all to destroy you @QoSBaszler https://t.co/xaclSIsXFb— Bayley (@itsBayleyWWE) November 14, 2019बेली ने NXT में आकर शायना पर अटैक करने के लिए ट्रिपल एच और शायना बैज़लर को ही जिम्मेदार ठहराया क्योंकि क्राउन ज्वेल के बाद पूरे NXT डिवीजन ने आकर स्मैकडाउन के रेसलर्स की पिटाई की थी। बेली ने दूसरे ट्वीट में लिखा, "कैंडिस, रिया, टीगन, मरीना, जैस्मिन...तुम सबको शायना और ट्रिपल एच का शुक्रिया अदा करना चाहिए।"Candice RheaTegan Marina JessamynYou can all thank Shayna and Hunter for that.#WWENXT— Bayley (@itsBayleyWWE) November 14, 2019बेली द्वारा NXT विमेंस चैंपियन शायना बैज़लर और ट्रिपल एच पर किए गए कटाक्ष के बाद खुद हंटर ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा कि खुशी है कि तुम्हें अपने घर का रास्ता मिल ही गया और जंग में तुम्हारा स्वागत है।Glad you found your way home. Welcome to the battle. Now we’re talking @itsBayleyWWE. #WWENXT pic.twitter.com/K4rJOulHYK— Triple H (@TripleH) November 14, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं