WWE सुपरस्टार बेली (Bayley) चोट के कारण लगभग एक साल से WWE से बाहर हैं और फैंस बहुत ही बेसब्री से उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। बेली के लेटेस्ट पोस्ट के बाद फैंस की उम्मीदें और भी ज्यादा बढ़ गई हैं। ऐसा लग रहा है कि वह जल्द ही WWE में वापसी कर सकती हैं।पूर्व Smackdown विमेंस चैंपियन को पिछले साल जुलाई में ACL इंजरी हो गई थी। बेली का Money in the Bank में बियांका ब्लेयर से 'आई क्विट' मैच में सामना होना था लेकिन चोट के कारण बेली को WWE से दूर जाना पड़ा। इसके बावजूद वो सोशल मीडिया में एक्टिव रहती हैं और फैंस को चिढ़ाती रहती हैं।बेली के हालिया ट्वीट में ऐसा लग रहा है कि वो अपनी वापसी के संकेत दे रहीं हैं। रोल मॉडल के नाम से मशहूर बेली ने अपने रेसलिंग बूट्स की फोटो पोस्ट की है। इसका मतलब यह हो सकता है कि वो अपनी वापसी के लिए ट्रेनिंग कर रही हैं।Bayley@itsBayleyWWE7547376https://t.co/u4J2EfdtYB3 बार की विमेंस चैंपियन बेली आखिरी बार 25 जून 2021 को हुए Smackdown के एपिसोड में सैथ रॉलिंस के साथ मिक्स्ड टैग टीम मैच में दिखी थीं जहां दोनों ने बियांका ब्लेयर और सिजेरो को हराया था।बेली के फैंस को उनकी WWE मेंं जल्द ही वापसी का भरोसा हैइस पोस्ट के रिएक्शन में फैंस ने यह कहा कि बेली को उनकी भावनाओं के साथ नहीं खेलना चाहिए। कुछ लोगों को लग रहा है कि वह जल्द ही Raw या SmackDown में दिख सकती हैं।Bayley@itsBayleyWWE7602378https://t.co/u4J2EfdtYBDalevy, House of Targaryen 🐉@dalevy97@itsBayleyWWE Yayyyyy getting back in ring shape ?!51@itsBayleyWWE Yayyyyy getting back in ring shape ?! https://t.co/kObGvPukpaThe Brick City Saint@brickcitysaint@itsBayleyWWE Please tell me you are finally back. WWE desperately needs you. No joke.10@itsBayleyWWE Please tell me you are finally back. WWE desperately needs you. No joke.Gabriel@gabbs140@itsBayleyWWE She's coming back 221@itsBayleyWWE She's coming back 😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭 https://t.co/Gxc8vc62GKकुछ फैंस यह भी उम्मीद लगा रहे हैं कि बेली Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट में वापसी कर सकती हैं। बता दें कि इससे पहले उन्होंने 2019 में हुए Money in the Bank लैडर मैच को जीता था और कुछ घंटों बाद बेली ने शार्लेट फ्लेयर पर कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करके SmackDown विमेंस चैंपियनशिप जीती थी।dale:) ☀️@daleexe@itsBayleyWWE do not reply to this if you're returning at MITB1252@itsBayleyWWE do not reply to this if you're returning at MITB🤍Sonya/King Kota/Toxic Attraction stan🤍@rosendevilletm@itsBayleyWWE MITB131@itsBayleyWWE MITB👀बेली की वापसी से निश्चित ही विमेंस डिवीजन को बहुत ही बूस्ट मिलेगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि बेली वापसी के बाद बियांका ब्लेयर के साथ अपने पुराने दुश्मनी को आगे बढ़ाती हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।