WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा। शो ऑफ एयर होने के बाद भी फैंस को काफी मजा आया। WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और बैकी लिंच (Becky Lynch) के बीच बहस देखने को मिली। बैकी लिंच को इस शो में निराशा हाथ लगी थी। वहीं ऑर्टन ने मेन इवेंट में काफी बवाल मचाया था। बैकी लिंच ने गुस्से में आकर जरूर ऑर्टन से पंगा लिया होगा।WWE Raw ऑफ एयर होने के बाद बैकी लिंच ने की एंट्रीRaw के मेन इवेंट में इस हफ्ते सैथ रॉलिंस और रिडल के बीच मैच हुआ। इस मैच में केविन ओवेंस ने दखलअंदाजी कर दी। रैंडी ऑर्टन इसके बाद रिडल को बचाने आए। WWE ऑफिशियल एडम पीयर्स ने इसके बाद टैग टीम मैच का ऐलान कर दिया। रैंडी ऑर्टन, रिडल और केविन ओवेंस, सैथ रॉलिंस के बीच अच्छा मैच हुआ। सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस ने इस मैच में बड़ी जीत हासिल की। मैच खत्म होने के बाद रैंडी ऑर्टन ने शानदार RKO केविन ओवेंस को मारा था। इस दौरान रिंगसाइड में खड़े होकर रॉलिंस ये सब देख रहे थे।ट्विटर पर तीन सेकेंड की क्लिप अब काफी वायरल हो रही है। इसमें दिख रहा है कि शो ऑफ एयर होने के बाद क्या हुआ। जब कैमरा ने अपना रोल बंद किया तब रिडल और ऑर्टन बैकस्टेज जा रहे थे। बैकी लिंच ने अपनी चैंपियनशिप के साथ एंट्री की और फैंस ने उन्हें जबरदस्त अंदाज में चीयर किया। इस दौरान बैकी लिंच ने एंट्रेंस रैंप पर रैंडी ऑर्टन के साथ काफी बहस की। रैंडी ऑर्टन ने इस दौरान अपने हाथ खड़े कर दिए। रैंडी ऑर्टन कोई पंगा यहां पर नहीं लेना चाहते थे।❤Bella And Ethan Forever❤@SethHotRolliinsEven Randy @RandyOrton knows not to mess with Big Time Becks @BeckyLynchWWE video credits to my handsome sweet amazing talented baby @themans1stfan96 🤴12:22 PM · Feb 9, 202275😂😂😂Even Randy @RandyOrton knows not to mess with Big Time Becks @BeckyLynchWWE 👸😍❤video credits to my handsome sweet amazing talented baby @themans1stfan96 🤴🔥😍❤ https://t.co/ilhvWmfdyyरैंडी ऑर्टन और बैकी लिंच WWE के बहुत बड़े सुपरस्टार हैं। फ्यूचर में जरूर इन दोनों सुपरस्टार्स को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा। वैसे रैंडी ऑर्टन और बैकी लिंच एक-दूसरे की बहुत इज्जत करते हैं। पिछले साल दोनों ने एक-दूसरे के लिए काफी अच्छा दिल छू देने वाला संदेश दिया था। Elimination Chamber 2022 में बैकी लिंच अपनी Raw विमेंस चैंपियनशिप को दिग्गज लीटा के खिलाफ डिफेंड करेंगी।