3 विमेंस रेसलर्स जो WWE सुपरस्टार Seth Rollins के नए ग्रुप का हिस्सा बन सकती हैं

Becky Lynch, Seth Rollins, WWE
प्रोमो कट करते हुए सैथ रॉलिंस और दूसरी तरफ हैं बैकी लिंच (Photos: WWE.com)

Women's Superstars Can Join Seth Rollins Stable: WWE दिग्गज पॉल हेमन (Paul Heyman) ने रॉ (Raw) के दौरान अपने उस कदम के बारे में बात की, जहां उन्होंने WrestleMania 41 में पहले सीएम पंक और फिर रोमन रेंस को धोखा दे दिया था। उसी के साथ सैथ रॉलिंस नजर आए, और फिर उन्होंने तथा ब्रॉन ब्रेकर ने मिलकर रोमन और पंक की हालत बिगाड़ दी थी। अब ऐसे में यह एक ग्रुप बन गया है, जिसमें विमेंस रेसलर्स भी शामिल हो सकती हैं। आइए जानते हैं कि कौन सी हैं वह तीन विमेंस रेसलर्स जो WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस के नए ग्रुप का हिस्सा बन सकती हैं।

Ad

#3 पेज WWE में वापसी करते हुए पॉल हेमन के साथ जुड़ सकती हैं

youtube-cover
Ad

पेज ने कई मौकों पर यह कहा है कि वह पॉल हेमन के साथ काम करना चाहती हैं। पेज कभी WWE छोड़कर AEW गई थीं, लेकिन उन्होंने अब उसको भी छोड़ दिया है। पूर्व NXT विमेंस चैंपियन के पास सालों का अनुभव है और उनके पास यह मौका है, जहां पर वह अपने सपने को पूरा करते हुए पॉल के साथ काम कर सकती हैं। फैंस को भी यह पसंद आएगा और अगर इस दौरान सीएम पंक की पत्नी और पेज की विरोधी एजे ली वापस आकर रोमन के ग्रुप का हिस्सा बन जाती हैं, तो यह स्टोरी और मजेदार हो जाएगी।

#2 जोई स्टार्क WWE दिग्गज सैथ रॉलिंस और पॉल हेमन के साथ काम कर सकती हैं

Ad

जोई स्टार्क को मालूम है कि उनमें हुनर है और फैंस को भी वह पसंद हैं। पॉल हेमन के साथ काम करने की इच्छा स्टार्क ने कई साल पहले जाहिर की थी। अगर WWE चाहे तो उनको सैथ रॉलिंस और पॉल हेमन के ग्रुप का हिस्सा बना सकती है। इससे ना सिर्फ जोई का सपना पूरा होगा, बल्कि उन्हें एक बढ़िया स्टोरी का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा।

#1 WWE सुपरस्टार बैकी लिंच अपने पति सैथ रॉलिंस के साथ जा सकती हैं

बैकी लिंच ने WrestleMania 41 के बाद हुए Raw एपिसोड में अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप हारने के बाद हील टर्न ले लिया था। वहीं फैंस ने उन्हें तब भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए देखा था, जब सैथ रॉलिंस और पॉल हेमन ने साल के सबसे बड़े शो में सबको चौंकाते हुए साथ आने का फैसला लिया था। अब चूंकि रॉलिंस और लिंच दोनों ही हील हैं, तो वह साथ में एक ही ग्रुप में काम कर सकते हैं। एक पति और पत्नी के रूप में तो फैंस दोनों को सालों से देख रहे हैं, लेकिन उन्हें एक ही ग्रुप का हिस्सा बनते हुए देखना सबके लिए बढ़िया अनुभव होगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications