WWE: बैकी लिंच (Becky Lynch) ने अपने WWE करियर में ढेरों उपलब्धियां हासिल की हैं और कुछ ही दिनों में कुल पांचवीं बार विमेंस मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर मैच में परफॉर्म करते हुए दिखाई देंगी। अब बैकी लिंच ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि इस साल उनके लिए ब्रीककेस जीतना क्यों जरूरी है।After the Bell पॉडकास्ट पर बैकी लिंच ने कहा:"मैं Money in the Bank ब्रीफ़केस को तभी से जीतना चाहती हूं जबसे इसकी शुरुआत की गई थी। मैं सबसे पहले विमेंस MITB लैडर मैच का हिस्सा रही, जिसमें कार्मेला को जीत मिली थी। मैं 4 बार इस मैच में अपनी दावेदारी पेश कर चुकी हूं, लेकिन हर बार हार ही नसीब हुई है। उस ब्रीफ़केस के बारे में जरूर कुछ खास बात है और इसे जीतना मेरा सपना रहा है क्योंकि कुछ भी हो सकता है। ये ब्रीफ़केस आपको एक सरप्राइज़ मोमेंट का हिस्सा बनने का अवसर देता है।"उन्होंने आगे कहा:"हम ऐसे ही सरप्राइज़िंग लम्हों के लिए रेसलिंग करते हैं, जिन्हें क्राउड से बहुत जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलता है। जब कोई ब्रीफ़केस लेकर बाहर आता है तो उससे अच्छा रिस्पॉन्स कोई दूसरा नहीं हो सकता क्योंकि पूरा माहौल एनर्जेटिक बन जाता है। मैंने इसके लिए बहुत लंबा इंतज़ार किया है, जिसके कारण खुद को बहुत जटिल स्थिति में खड़ा पा रही हूं।"Navdeep Rehill@WriteNavBecky Lynch is ready for Money In The Bank.#WWERawBecky Lynch is ready for Money In The Bank.#WWERaw https://t.co/4gjTcd2K53WWE Raw में इस हफ्ते Rhea Ripley से हुआ Becky Lynch का सामनाFemale Locker Room@femalelroom“You’ve become a main event sidepiece” - Becky Lynch to Rhea Ripley #WWERAW #MITB1126132“You’ve become a main event sidepiece” - Becky Lynch to Rhea Ripley #WWERAW #MITB https://t.co/wwsZiSoLGFइस समय WWE में बैकी लिंच के हाथ भरे हुए हैं क्योंकि काफी समय से उनकी दुश्मनी ट्रिश स्ट्रेटस से चली आ रही है, लेकिन अब स्ट्रेटस को ज़ोई स्टार्क का साथ मिल रहा है। बैकी, स्ट्रेटस और स्टार्क, तीनों रेसलर्स इस साल विमेंस MITB लैडर मैच का हिस्सा हैं और उनकी दुश्मनी को देखते हुए हील सुपरस्टार्स, बैकी को जीत से वंचित रखने की पूरी कोशिश कर सकती हैं।Raw में इस हफ्ते विमेंस MITB समिट हुआ, जिसमें लैडर मैच में शामिल सभी सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखा गया था। मगर अंत में बैकी सबसे बेहतर साबित हुईं, जिन्होंने ब्रीफकेस को अपने हाथ में लेकर जीत का दावा किया। इस बीच बैकस्टेज उनका सामना मौजूदा विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली से भी हुआ, जिससे कयास लगाए जाने लगे हैं कि बैकी ब्रीफ़केस को जीतकर रिप्ली को अपना टारगेट बना सकती हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।