Becky Lynch Shares Seth Rollins Incredible Photos: पूर्व WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बैकी लिंच (Becky Lynch) इस समय ब्रेक पर हैं। फैंस उन्हें और सैथ रॉलिंस को काफी ज्यादा मिस कर रहे हैं। इसी बीच द मैन अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और लगातार पोस्ट डालती रहती हैं। उन्होंने हाल ही में सैथ की कुछ प्यारी फोटो शेयर करते हुए फैंस का ध्यान खींचा है।बैकी लिंच ने हाल ही में फादर्स डे के खास मौके पर सैथ रॉलिंस की कुछ दिल छू लेने वाली तस्वीरें शेयर की। इसमें सैथ अपनी बेटी रॉक्स के साथ खास मोमेंट्स शेयर कर रहे हैं। बैकी ने यहां अपनी बेटी और खुद को लकी माना और उन्हें फादर्स डे की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कैप्शन में लिखा,"हम सबसे ज्यादा लकी हैं। हम आपसे प्यार करते हैं। सैथ रॉलिंस, आपको फादर्स डे की शुभकामनाएं।"आप नीचे बैकी लिंच की यह खास पोस्ट देख सकते हैं: View this post on Instagram Instagram PostWWE में सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच ने अपना-अपना आखिरी मैच कब लड़ा था?सैथ रॉलिंस काफी समय से ब्रेक पर हैं। उनका WrestleMania की नाईट 2 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ WWE में आखिरी मैच आया था। यह मुकाबला वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हुआ था। इस मुकाबले में सैथ को बड़ी हार मिली और वो अपना टाइटल गंवा बैठे। मेन इवेंट में हुए ब्लडलाइन रूल्स मैच में भी सैथ ने अहम भूमिका निभाई। उनके कारण कोडी रोड्स को रोमन रेंस पर जीत मिली।बैकी लिंच ने WWE में अपना आखिरी मैच 27 मई 2024 को Raw के एपिसोड में लड़ा था। इस शो में उनका सामना लिव मॉर्गन से विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुआ था। दोनों के बीच स्टील केज में हुए इस मुकाबले में काफी बवाल मचा। अंत में बैकी लिंच जीत के करीब आ गई थीं लेकिन डॉमिनिक मिस्टीरियो के दखल के चलते उन्हें नुकसान हुआ और उनकी हार हुई। यह बैकी के WWE कॉन्ट्रैक्ट का आखिरी मैच था और उन्होंने नई डील साइन नहीं की है। उम्मीद है कि सैथ और बैकी की आने वाले कुछ महीनों में वापसी होगी। View this post on Instagram Instagram Post