WWE में 4 साल पहले पूर्व चैंपियन का दिखा था खतरनाक रूप, दिग्गज Triple H पर थप्पड़ जड़कर फैंस को दिया था सरप्राइज

Ujjaval
WWE दिग्गज ट्रिपल एच पर बैकी लिंच ने थप्पड़ जड़ दिया था
WWE दिग्गज ट्रिपल एच पर बैकी लिंच ने थप्पड़ जड़ दिया था

Becky Lynch and Triple H: WWE में साल 2019 बैकी लिंच (Becky Lynch) के लिए काफी जबरदस्त रहा था और उस समय वो फैन फेवरेट सुपरस्टार थीं। रेसलमेनिया (WrestleMania 35) से पहले बिल्डअप के दौरान एक सैगमेंट देखने को मिला था। यहां बैकी लिंच ने WWE दिग्गज ट्रिपल एच (Triple H) पर थप्पड़ जड़कर सभी को चौंका दिया था।

Ad

आज से 4 साल पहले 5 फरवरी 2019 को SmackDown के एक एपिसोड में शार्लेट फ्लेयर ने प्रोमो करके बैकी लिंच को लेकर बात की थी। फ्लेयर ने बैकी की विमेंस Royal Rumble 2023 मैच में जीत को लेकर चर्चा की और बताया कि लिंच WrestleMania में रोंडा के खिलाफ लड़ेंगी। शार्लेट ने WrestleMania के साइन की ओर इशारा किया।

उसी जगह से बैकी ने एंट्री की। बाद में एडम पीयर्स और कुछ रेफरी रिंग में आए, ताकि बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के बीच ब्रॉल नहीं हो। इसी सैगमेंट में ट्रिपल एच ने एंट्री की और बताया कि बैकी सस्पेंड हैं। इसी वजह से उन्होंने आयरिश स्टार को घर जाने और डॉक्टर को दिखाने के लिए कहा। इसी बीच द गेम ने फ्लेयर को रिंग से जाने के लिए कहा।

youtube-cover
Ad

उन्होंने बैकी लिंच को सस्पेंशन हटाने के लिए डॉक्टर को दिखाने और मेडिकली क्लियर होने के लिए कहा, जिससे वो WrestleMania 35 में रोंडा राउजी के खिलाफ लड़ पाएं। ट्रिपल एच ने उन्हें फिर घर जाने के लिए कहा और वो रिंग सेर जाने लगे। बैकी लिंच ने पलटकर जवाब दिया।

ट्रिपल एच ने फिर रिंग में एंट्री की और बैकी की बेइज्जती करने का प्रयास किया। द गेम ने कहा कि बैकी डरती हैं और उन्होंने Surivor Series 2018 में लिंच के चोटिल होने पर भी सवाल खड़े किए। ट्रिपल एच ने बताया कि बैकी, रोंडा के खिलाफ आने से डरती हैं और इसी वजह से वो डॉक्टर के पास नहीं जा रही हैं, क्योंकि डॉक्टर उन्हें WrestleMania 35 में रोंडा राउजी से लड़ने के लिए क्लियर कर देंगे।

द गेम ने दावा किया कि रोंडा, बैकी को हरा देंगी और उन्हें रोंडा से डर लगता है। बैकी ने गुस्से में आकर ट्रिपल एच पर थप्पड़ जड़ दिया। ट्रिपल एच उन्हें घूरने लगे लेकिन लिंच फैंस के बीच से एरीना के बाहर हो गईं। यहां बैकी लिंच का खतरनाक रूप दिखा था।

youtube-cover
Ad

Triple H के साथ सैगमेंट के कुछ महीनों बाद WWE WrestleMania 35 में Becky Lynch ने रचा था इतिहास

WrestleMania 35 में WWE इतिहास का पहला विमेंस मेन इवेंट देखने को मिला। रोंडा राउजी, शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच के बीच Raw और SmackDown विमेंस टाइटल के लिए मुकाबला हुआ था। इस जबरदस्त मैच में बैकी ने जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया था। वो WrestleMania के मेन इवेंट में जीत दर्ज करने वाली पहली विमेंस स्टार बनीं और उनके पास दोनों टाइटल आ गए।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications