SummerSlam: WWE इस साल समरस्लैम (SummerSlam) का आयोजन 5 अगस्त को डेट्रॉइट, मिशिगन में कराने वाली है। इस इवेंट में एक बड़ा विमेंस मुकाबला होने की अफवाहें सामने आने लगी हैं। डेव मैल्टज़र (Dave Meltzer) के रिपोर्ट्स की माने तो SummerSlam 2023 में दो पूर्व दोस्तों बैकी लिंच (Becky Lynch) और ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) के बीच सिंगल्स मुकाबला देखने को मिल सकता है।WWE SummerSlam 2023 में बैकी लिंच vs ट्रिश स्ट्रेटस का हो सकता है बड़ा मुकाबलाWrestlelamia.co.uk@wrestlelamiaMeltzer says Becky Lynch vs Trish Stratus is happening at Summerslam. Isn't that too far?150658Meltzer says Becky Lynch vs Trish Stratus is happening at Summerslam. Isn't that too far? https://t.co/ECkCYxixyJइस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड में लीटा पर हुए हमले के बाद ट्रिश स्ट्रेटस ने विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में उनकी जगह लेकर बैकी लिंच के साथ मिलकर लिव मॉर्गन & राकेल रॉड्रिगेज़ की टीम का सामना किया था। वहीं, लिव मॉर्गन & राकेल रॉड्रिगेज़ के यह मैच जीतने के बाद ट्रिश स्ट्रेटस ने बैकी लिंच पर हमला करते हुए हील टर्न ले लिया था। बता दें, फरवरी में ट्रिश स्ट्रेटस की वापसी के बाद से ही उनके हील टर्न लेने की अटकलें लगाई जा रही थीं।अब जबकि, बैकी लिंच और ट्रिश स्ट्रेटस के बीच दुश्मनी की शुरूआत हो चुकी है, WWE के पास SummerSlam में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच होने जा रहे संभावित मैच को बिल्ड करने का 4 महीने का पर्याप्त समय है। देखा जाए तो इस बड़े इवेंट से पहले WWE को कई प्रीमियम लाइव इवेंट्स का आयोजन कराना बाकी है। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि इनमें से किसी प्रीमियम लाइव इवेंट्स में बैकी लिंच vs ट्रिश स्ट्रेटस का मैच देखने को मिलता है या नहीं। View this post on Instagram Instagram Postअगर WWE SummerSlam 2023 में ही बैकी लिंच vs ट्रिश स्ट्रेटस मैच कराना चाहती है तो संभव है कि ट्रिश काफी समय के लिए WWE टीवी से गायब हो सकती हैं। इसके बाद ट्रिश स्ट्रेटस SummerSlam के बिल्ड-अप के दौरान वापसी करके बैकी लिंच के साथ अपनी दुश्मनी जारी रख सकती हैं। ऐसा लग रहा है कि Raw में लीटा पर हुए हमले के पीछे ट्रिश स्ट्रेटस का ही हाथ था। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि लीटा उनसे अपना बदला ले पाती हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।