WWE का नया एरा शुरू हो चुका है, रॉ के एपिसोड को देखने मे बाद साफ पता चल रहा है कि WWE ने अपने क्रिएटिव प्लांस में कई सारे बड़े बदलाव किया है। हर एक चीज़ WWE ने सही तरीके से बुक की।शो में हमें बड़े शॉक भी देखने को मिले जिसने आने वाले एपिसोड को रोचक बना दिया है। पिछले कुछ महीनों बाद WWE का एपिसोड यादगार बना। एक अच्छे एपिसोड में कई सारे कमियां भी थी। रॉ के एपिसोड कि अच्छी और बुरी चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं।ये भी पढ़ें:- Raw के एपिसोड में हुई 5 विवादित और अनोखी चीजें#1 अच्छी बात: रॉ के एपिसोड की शुरुआतWishing the very best to both Braun Strowman and Bobby Lashley. #Raw pic.twitter.com/u9HfI8zgTE— WWE (@WWE) July 2, 2019रॉ के एपिसोड की शुरुआत ब्रॉन स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ली के मैच से हुई। WWE में कुछ दिनों पहले ही दोनों के बीच फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच बुक कर दिया था। दोनों के बीच काफी जबरदस्त फाइट हुई। मैच के अंत ने रॉ की अच्छी शुरुआत की। वहां बैठे दर्शकों को भी शो के शुरुआत पसंद आयी और उन्होंने इस दौरान खूब सारे चैंट्स भी लगाए। इसके बाद से ही फैंस को रॉ के एपिसोड में काफी ज्यादा रुचि आ गयी थी। #1 बुरी बात: माइक और मरिया का सैगमेंटLaughing hard at Becky and Seth looking at Maria Kanellis like pic.twitter.com/IZrTLUOqIk— Trey Lawson (@T_Lawson) July 2, 2019रॉ के एपिसोड में बैकस्टेज तय हुआ कि हमें सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच बनाम माइक और मरिया कैनलिस का मैच देखने को मिलेगा। मैच के दौरान जब बैकी लिंच ने मरिया कैनलिस पर अटैक करने का निर्णय लिया तब कैनलिस बताया कि वह प्रेग्नेंट है।मैच के बाद मरिया ने अपने पति को नकारा बताया और कहा कि वह मरिया को प्रेग्नेंट नहीं कर सकते हैं। अगर देखा जाए तो इस सैगमेंट और प्रोमो का कोई भी अर्थ नहीं निकल रहा था। कुल मिलाकर किसी भी फैन को इस स्टोरीलाइन में रुचि नहीं आयी क्योंकि कुछ खास था ही नहीं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं