WWE ने इस साल मनी इन द बैंक (Money In The Bank) पीपीवी को शानदार तरीके से बुक किया। पीपीवी ज्यादा लंबा नहीं रहा और कम समय में WWE ने अच्छे मैच दिए। मनी इन द बैंक (Money In The Bank) लैडर मैचों के अलावा कुछ शानदार टाइटल मैच भी हुए। हर एक शो और पीपीवी की तरह यहां भी कुछ जबरदस्त चीज़ें देखने को मिली लेकिन कुछ खराब चीज़ें भी रही। WWE के इस पीपीवी में ज्यादा निराशाजनक चीज़ें नहीं थी लेकिन इन चीज़ों से भविष्य में फर्क पड़ता है। खैर, हम बात करने वाले हैं मनी इन द बैंक पीपीवी की अच्छी और बुरी बातों के बारे में। 1- अच्छी बात: Money In The Bank में वायट फैमिली का छोटा रीयूनियनIs... is @WWEBrayWyatt being coached by Huskus?! #MITB pic.twitter.com/Yn14azyuRB— WWE Universe (@WWEUniverse) May 11, 2020ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट के बीच यूनिवर्सल टाइटल के लिए मैच देखने को मिला था। मैच ज्यादा रोचक नहीं था लेकिन जिस तरह से WWE ने स्टोरीटेलिंग का उपयोग किया, वो शानदार चीज़ थी। मैच के अंतिम समय में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ब्लैकशिप मास्क पहनकर एंट्री रिंग में की। यहां वायट समझे के स्ट्रोमैन उनके साथ वापस आ गए हैं लेकिन ब्रॉन ने मास्क निकालकर उसे चकनाचूर कर दिया और वायट को भी पावरस्लैम की मदद से हराया। 1- बुरी बात: सैथ रॉलिंस ने हाथ मिलायाIt's time for Drew McIntyre vs. Seth Rollins for the #WWE Championship!#MITB #WWERAW pic.twitter.com/rgBXlSvJyt— Sportskeeda Wrestling (@SKProWrestling) May 11, 2020सैथ रॉलिंस पिछले कुछ महीनों में WWE के सबसे बड़े हील स्टार बन गए थे और फैंस भी उनसे नफरत करने लग गए थे। सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर ने जरूर एक शानदार मैच देखकर फैंस को खुश किया। मैच के बाद ड्रू मैकइंटायर ने सैथ रॉलिंस की ओर हैंडशेक के लिए हाथ बढ़ाया। इस दौरान रॉलिंस ने हील होते हुए भी हाथ को हटाया या ड्रू को मना नहीं किया इसके बजाय रॉलिंस ने हाथ मिलाया। सैथ का बतौर हील हाथ मिलाना खराब बात रही। ये भी पढ़े:- WWE Money In The Bank रिजल्ट्स LIVE: 10 मई 2020