रॉ हर हफ्ते एक जैसा नहीं हो सकता और होना भी नहीं चाहिए क्योंकि उससे शो का मज़ा खत्म हो जाता है। इस हफ्ते शो में कई रैसलर्स ने वापसी की, कुछ गिरफ्तार हुए तो वहीँ कुछ लैजेंड्स को चोट मिली। ये देखने वाली बात है कि कंपनी अगर चाहे तो हमें कुछ ऐसे शो दे सकती है जिनके बारे में हम सिर्फ बात करते रह सकते हैं। इस हफ्ते का शो कुछ वैसा ही था, और इसमें ना सिर्फ एक्शन था, बल्कि ड्रामा भी और काफी सारी नई कहानियों की शुरुआत भी। एक तरफ जहां बतिस्ता और ट्रिपल एच एक दूसरे से लड़ेंगे और उसकी कहानी का हिस्सा रिक फ्लेयर भी होंगे तो वहीँ देखना होगा कि वापसी कर रहे रोमन रेंस आखिर एक सिंगल्स कॉम्पिटिशन का हिस्सा होंगे या फिर वो एक टैग टीम का हिस्सा बनकर लड़ेंगे।संभावनाएं काफी सारी हैं, और उम्मीद उससे भी ज़्यादा लेकिन ये देखना होगा कि इस हफ्ते शो में क्या हुआ। आइए आपको बताते हैं कि आखिरकार कंपनी ने क्या अच्छा और बुरा किया।#1 अच्छा: रोमन रेंस ने ठीक होने की जानकारी दीThe Big Dog is BACK! #RomanReigns announces that he is in remission and back on #Raw! @WWERomanReigns pic.twitter.com/yHQdiFH2Ty— WWE (@WWE) February 26, 2019रोमन रेंस ने इस हफ्ते वापसी की और उन्होंने बताया कि वो अब ठीक हो रहे हैं जिसका सीधा मतलब है कि वो जल्द ही कहानियों का हिस्सा होंगे। वो इस हफ्ते भी डीन एम्ब्रोज़ वाली कहानी का हिस्सा बने, इसलिए ये देखना होगा कि क्या फास्टलेन में हमें कुछ देखने को मिलेगा। अगर इस सैगमेंट में किसी की आंखें नम ना हुई हों, ऐसा मुमकिन नहीं है।#1 बुरा: शील्ड का साथ आनाTHE BROTHERHOOD IS STRONG.@WWERomanReigns & @WWERollins are here to even things up against @BaronCorbinWWE @fightbobby @DMcIntyreWWE & @IAmEliasWWE! #RAW pic.twitter.com/LyNaSoWdwS— WWE (@WWE) February 26, 2019रोमन रेंस की वापसी के बाद इस बात के कयास हैं कि बिग डॉग और सैथ रॉलिंस एक साथ आएंगे। जिसमें ल्यूनाटिक फ्रिंज भी उनके साथ होंगे और हमें कुछ अच्छा एक्शन देखने को मिलेगा। एक शील्ड रीयूनियन एक अच्छा कदम लग सकता है, लेकिन वो है नहीं। कंपनी को इस तरह के रीयूनियन से बचना चाहिए क्योंकि दो बार पहले भी ये कोशिश बेकार रही थी।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं