WWE रॉ पिछले हफ्ते के जैसा ज़बरदस्त नहीं था, और आप वैसे भी हर हफ्ते वापसी और उतना ही एक्साइटमेंट नहीं ला सकते, क्योंकि हर हफ्ते कुछ अलग ही हो रहा होता है। वैसे जब कंपनी का कोई शो संडे को होने वाला हो, तो कंपनी को ना सिर्फ उस शो के मैचेज को हाइप करना होता है, बल्कि वीकली शोज़ को भी काफी बेहतर बनाना होता है, लेकिन ऐसा लगता है कि कंपनी ऐसा इस हफ्ते नहीं कर सकी। इस हफ्ते शो में वो रोमांच नहीं था, भले ही शील्ड की वापसी हुई और रोंडा राउजी भी शो का हिस्सा बनीं। इसके साथ साथ ट्रिपल एच का बतिस्ता को जवाब देना कुछ ऐसे काम हैं जो इस शो को बढ़ा सकते थे, लेकिन ऐसा करने में वो नाकाम रहे। इस आर्टिकल में हम उन पलों के बारे में बात करने वाले हैं जो शो के दौरान अच्छे और बुरे थे:#1 अच्छा: द शील्डThe band is back together! #TheShield stands tall on #RAW!@WWERomanReigns @WWERollins @TheDeanAmbrose pic.twitter.com/ijUfrRYeK6— WWE (@WWE) March 5, 2019इस ग्रुप को वापस लाने की कोशिश रोमन रेंस ने की, जब उन्होने शो की शुरुआत में सैथ रॉलिंस से कहा कि क्या वो शील्ड को वापस लाना चाहते हैं। शुरुआती ना-नुकुर के बाद आर्किटेक्ट मान गए, लेकिन तभी डीन पर बैकस्टेज इलायस ने हमला किया, और उनको बचाने के बाद रोमन और सैथ ने उन्हें शील्ड का हिस्सा बनने का मौका दिया। उसके बाद जब डीन रिंग में इलायस से हार गए थे, उसके बाद भी रोमन और सैथ ने उन्हें शील्ड का हिस्सा बनने के लिए मनाना चाहा, जिसके जवाब में डीन क्राउड के रास्ते बाहर जाने लगे। उसी समय बैरन कॉर्बिन, बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर की टीम ने उनपर वार करना चाहा, जिसके जवाब में शील्ड वापस आई।चूँकि डीन अप्रैल में कंपनी को छोड़ने वाले हैं इसलिए शील्ड बनाम बैरन कॉर्बिन, बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर फास्टलेन में होना बिज़नस के लिए अच्छा है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं