AEW डायनामाइट का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया रहा। डायनामाइट का एपिसोड पहली बार एक अलग दिन आयोजित किया गया था और इस वजह से कुछ धमाकेदार चीज़ों की उम्मीद थी। साथ ही AEW की सीधी प्रतियोगिता NXT टेकओवर से हो रही थी। इसके बावजूद भी एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ।AEW डायनामाइट ने भले ही अच्छे मैच और रोचक सैगमेंट दिखाए हो लेकिन कुछ जगहों पर उन्होंने बड़ी गलतियां भी की। इस चीज़ ने डायनामाइट का मजा कुछ हद तक बिगाड़ दिया। हर एक एपिसोड को अच्छी और बुरी बातें रहती है। उसी तरह ऑल एलीट रेसलिंग डायनामाइट की भी कुछ अच्छी और बुरी बातें रही।1- अच्छी बात: ब्रॉडी ली ने AEW TNT चैंपियनशिप पर कब्ज़ा कियाThis is brutal stuff @ThisBrodieLee @CodyRhodes #AEWDynamite pic.twitter.com/irTkOJ4GEY— All Elite Wrestling on TNT (@AEWonTNT) August 23, 2020AEW डायनामाइट के एपिसोड के मेन इवेंट में कोडी रोड्स का सामना TNT चैंपियनशिप के लिए ब्रॉडी ली से हुआ था। पुरे मैच में रोड्स पर बुरी तरह से हमला हुआ था।ये भी पढ़ें:- WWE NXT Takeover: XXX रिजल्ट्स- मिले नए चैंपियंस, NFL प्लेयर ने रिंग में दिखाई जबरदस्त फाइट मैच में मुश्किल से कोडी कुछ कर पाए होंगे। साथ ही चैंपियन बनने के बाद जिस तरह से ब्रॉडी ली और डार्क ऑर्डर ने अन्य स्टार्स को धराशाई किया, वो चौंकाने वाली चीज़ रही।1- बुरी बात: MJF और जॉन मोक्सली की स्टोरीलाइनWill @The_MJF succeed in getting rid of the Paradigm Shift? #AEWDynamite pic.twitter.com/lNHFnsGiz0— All Elite Wrestling on TNT (@AEWonTNT) August 22, 2020AEW ने भले ही MJF को वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच के लिए मौका दिया हो लेकिन वो फ्यूड के बिल्डअप में जॉन मोक्सली के लिए किसी भी तरह से चुनौती साबित नहीं हो रहे हैं।ब्रॉडी ली ने जॉन की नाक में दम कर दिया था। इस वजह से दोनों की टाइटल स्टोरीलाइन काफी ज्यादा रोचक रही थी। MJF और मोक्सली की दुश्मनी में ऐसा महसूस नहीं हो रहा। इस वजह से स्टोरीलाइन कमजोर नजर आ रही है।ये भी पढ़ें:-AEW Dynamite रिजल्ट्स: रोड्स परिवार पर हुआ जानलेवा हमला, नया चैंपियन देखने को मिला