रॉ (Raw) के एपिसोड का सफलतापूर्वक समापन देखने को मिल गया है। हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) के बाद यह Raw का पहला एपिसोड था और इस वजह से सभी को उम्मीद थी कि शो बढ़िया रहेगा। WWE ने कुछ शानदार मैचों का आयोजन भी किया था। देखा जाए तो Raw का एपिसोड ठीक साबित हुआ। WWE ने मनी इन द बैंक (Money in the Bank) के लिए कुछ स्टोरीलाइन आगे बढ़ाई।BRO! You just cost @RandyOrton the #MITB Qualifying Match on #WWERaw! pic.twitter.com/Z358eBSK3T— WWE (@WWE) June 22, 2021ये भी पढ़ें;- Money In the Bank लैडर मैच में Raw से क्वालीफाई करने वाले WWE सुपरस्टार्स की लिस्ट: दिग्गजों की हुई करारी हारइसके अलावा मैचों की घोषणा हुई। लैडर मैच के लिए क्वालीफायर देखने को मिले। हर एक एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातें होती हैं। Raw में भी कुछ मौकों पर WWE ने प्रभावित किया वहीं कुछ जगहों पर फैंस को निराशा का सामना करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करेंगे।1- अच्छी बात: Raw का मेन इवेंट मैचAn ALL MIGHTY beating!#WWERaw pic.twitter.com/hPGJMymEan— WWE (@WWE) June 22, 2021Raw के एपिसोड में WWE ने एक Hell in a Cell मैच का आयोजन किया था। दरअसल, शो की शुरुआत में बॉबी लैश्ले और जेवियर वुड्स के बीच मैच तय हो गया। दोनों सुपरस्टार्स के मैच से प्रशंसकों को उतनी उम्मीद नहीं थी लेकिन उन्होंने सही मायने में सभी को प्रभावित किया। उन्होंने कुछ जबरदस्त मूव्स और फिनिशर्स का उपयोग किया।ये भी पढ़ें:- Raw रिजल्ट्स: जिंदर महल ने वापसी करते हुए मचाया बवाल, WWE चैंपियन ने खतरनाक मैच के बाद की दिग्गज की बहुत ही बुरी हालतबॉबी लैश्ले ने अपनी ताकत दिखाई और जेवियर वुड्स ने भी साबित किया कि वो आसानी से एक टॉप सुपरस्टार बन सकते हैं। मैच में बॉबी लैश्ले को जरूर जीत मिली लेकिन वुड्स ने सभी की प्रशंसा हासिल की। मैच के बाद भी बॉबी ने जेवियर पर बुरी तरह हमला किया और कोफी किंग्सटन कुछ नहीं कर पाए। अभी से देखकर लग रहा है कि स्टोरीलाइन जबरदस्त रहेगी।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!