रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) पीपीवी का सफलतापूर्वक समापन देखने को मिल गया है। इस इवेंट में कई जबरदस्त मैच देखने को मिले। WWE ने सिर्फ 6 मुकाबले मुख्य कार्ड के लिए बुक किये थे और सभी मैच अच्छे रहे। कुछ जगहों पर जरूर ही निराशा मिली। खैर, शो की शुरुआत ही WWE में धमाकेदार तरीके से की।इसके साथ ही बीच में कई जबरदस्त मैच देखने को मिले जबकि अंत में दो वर्ल्ड टाइटल मैचों का आयोजन किया गया था। देखा जाए तो WWE के इस इवेंट को सफल माना जाएगा क्योंकि सभी चीज़ें काफी ज्यादा शानदार रही थी। सिर्फ कुछ मौकों पर लगा कि WWE बेहतर काम कर सकता था।Acknowledge him.#WMBacklash #UniversalTitle @WWERomanReigns @HeymanHustle pic.twitter.com/VHZFRzsQIZ— WWE (@WWE) May 17, 2021ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों बॉबी लैश्ले ने WrestleMania Backlash में ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर WWE चैंपियनशिप रिटेन कीहर एक पीपीवी की कुछ अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह WrestleMania Backlash में कुछ मौकों पर WWE ने फैंस को खुश किया जबकि ऐसे भी मौके आए जब प्रशंसकों को निराशा का सामना करना पड़ा। खैर, इस आर्टिकल में हम WrestleMania Backlash की अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करेंगे।1- अच्छी बात: WrestleMania Backlash में सिजेरो का जबरदस्त प्रदर्शनWe're already on the edge of our seats. 👀#WMBacklash #UniversalTitle @WWERomanReigns @WWECesaro @HeymanHustle pic.twitter.com/3JtgVxOmeN— WWE (@WWE) May 17, 2021WrestleMania Backlash में सिजेरो ने अपने प्रदर्शन से सभी फैंस का दिल जीत लिया। उन्होंने किसी भी फैन को निराश नहीं किया होगा। रोमन रेंस और सिजेरो का मैच जबरदस्त रहेगा और इसकी उम्मीद सभी को थी। इसके बावजूद किसी ने नहीं सोचा था कि रोमन रेंस के लिए सिजेरो असल में सबसे मुश्किल विरोधी साबित होंगे।ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों रोमन रेंस ने सिजेरो को Wrestlemania Backlash में हराकर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन कियाइस मैच में रोमन रेंस को काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ी और इसके बाद अंत में जाकर ही उन्हें एक बड़ी जीत मिली। देखा जाए तो कई मौकों पर लगा कि अब मैच का अंत हो जाएगा। इसके बावजूद पूर्व SmackDown टैग टीम चैंपियन जल्दी हार नहीं मान रहे थे। अंत में उनकी हार हुई लेकिन उन्होंने प्रभावित किया। अब सैथ रॉलिंस के साथ उनकी दुश्मनी जारी रहेगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।