WWE SmackDown में टाइटल मैच में मचा बवाल, चैंपियन की चीटिंग की कोशिश नाकाम, मिली करारी हार

Ujjaval
WWE SmackDown का मेन इवेंट अच्छा था (Photo: WWE.com)
WWE SmackDown का मेन इवेंट अच्छा था (Photo: WWE.com)

Womens Tag Team Championship Match: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के मेन इवेंट में एक तगड़ा चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) और नेओमी ने मिलकर नाया जैक्स और कैंडिस लेरे का सामना किया। यह मैच काफी अच्छा रहा और खासकर अंत में काफी बवाल हुआ। बियांका ने अपनी नई पार्टनर के साथ कमाल का तालमेल दिखाया और जीत प्राप्त की।

Ad

पिछले हफ्ते बियांका ब्लेयर ने बताया था कि जेड कार्गिल के चोटिल होने के चलते वो नेओमी को अपनी रिप्लेसमेंट के तौर पर ला रही हैं। इस हफ्ते बियांका और नेओमी ने बतौर टीम साथ काम किया। नेओमी ने पहले बियांका से चैंपियनशिप नहीं ली और बताया कि वो खुद को साबित करने के बाद ही इसे लेंगी। बियांका और नेओमी ने मेन इवेंट में कैंडिस और नाया के खिलाफ WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप दांव पर लगाया।

Ad

यह मैच काफी अच्छा रहा और जबरदस्त मूव्स का इस्तेमाल किया गया। अंत में टिफनी स्ट्रैटन रिंगसाइड पर आ गईं और नाया जैक्स ने उनसे Money in the Bank ब्रीफकेस मांगा। टिफनी ने कॉन्ट्रैक्ट देने में देरी कर दी और रेफरी ने नाया को कॉन्ट्रैक्ट के साथ देख लिया। इसी के बाद चीजें पूरी तरह से पलट गईं। WWE विमेंस चैंपियन की चीटिंग की कोशिश नाकाम हो गई। बियांका ब्लेयर ने जैक्स पर डाइव लगाई।

रिंग में नेओमी ने कैंडिस लेरे को स्प्लिट लेग मूनसॉल्ट दिया और पिन करके जीत दर्ज कर ली। इसी के साथ ब्लेयर और नेओमी ने चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। बियांका ने मैच के बाद नेओमी को चैंपियनशिप दी और उन्होंने आखिर इसे स्वीकार किया। इसी के साथ शो का अंत देखने को मिल गया।

Ad

WWE स्टार जेड कार्गिल पर हुए हमले का शक अब नेओमी पर जा रहा है

नेओमी ने जेड कार्गिल को रिप्लेस किया है और अब वो विमेंस टैग टीम चैंपियन हैं। यह कई लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है कि नेओमी ने ही जेड पर हमला करके उन्हें चोटिल किया और अब उनकी जगह ली। नीचे कुछ फैंस की प्रतिक्रियाएं हैं:

Ad

(अब तो साफ तौर पर लग रहा है कि नेओमी ने जेड कार्गिल पर हमला किया था।)

Ad

(बियांका ब्लेयर और नेओमी दोनों ने जेड कार्गिल को चोटिल किया।)

(तो क्या हम यह सोच सकते हैं कि नेओमी ही वो थीं, जिन्होंने जेड कार्गिल पर हमला किया या फिर कुछ अन्य अनुमान भी हैं?)

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications