WWE रॉ (Raw) में इस हफ्ते फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज मिला। 197 दिन बाद बॉबी बैश्ले (Bobby Lashley) का चैंपियनशिप रन खत्म हो गया है। मेन इवेंट में बिग ई (Big E) ने बॉबी लैश्ले के ऊपर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश इन कर WWE चैंपियनशिप हासिल कर ली। बिग ई ने अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियनशिप जीती। जीत के बाद बिग ई काफी खुश नजर आए। एरीना में बैठे फैंस ने भी WWE के इस कदम का स्वागत किया।The NEW DAY is upon us.The @WWEBigE Era is here!#AndNew #WWEChampion pic.twitter.com/dN48DJeU7P— BIG E IS WWE CHAMPION (@WWE) September 14, 2021WWE Raw में बिग ई बने चैंपियन, बॉबी लैश्ले को किया धराशाईWWE ने पिछले हफ्ते ही ऐलान कर दिया था कि इस बार Raw के मेन इवेंट में बॉबी लैश्ले और रैंडी ऑर्टन के बीच WWE चैंपियनशिप मैच होगा। रैंडी ऑर्टन और लैश्ले के बीच अच्छा मैच इस बार देखने को मिला। बिग ई इस बार यहां कैश इन करेंगे इस बात को पहले ही शो में टीज कर दिया गया था। ये बात एकदम तय लग रही थी।खैर लैश्ले और रैंडी ने अच्छा मैच दिया। दोनों ने अच्छे मूव्स का प्रयोग किया। अंत में लैश्ले ने रैंडी ऑर्टन को स्पीयर मारकर अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर ली। बॉबी लैश्ले ने इसके बाद रिडल और रैंडी ऑर्टन के ऊपर फिर से हमला किया। रैंडी ऑर्टन को एनाउंस टेबल पर बॉबी लैश्ले ने पटक दिया लेकिन इस दौरान उनके पैर में भी चोट लग गई थी। लैश्ले काफी दिक्कत में लग रहे थे और वो रिंग में आए।बिग ई ने इसके बाद शानदार एंट्री की और मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश इन कर दिया। बिग ई ने लैश्ले के चोटिल पैर पर हमला किया और अंत में अपना फिनिशिंग मूव लगाकर ये मैच जीत लिया। बिग ई की जीत के बाद कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स भी आए। तीनों ने मिलकर जबरदस्त जश्न रिंग में मनाया। बॉबी लैश्ले की बादशाहत अब खत्म हो गई है। WWE ने व्यूअरशिप को बढ़ाने के लिए इस बार ये बहुत बड़ा कदम उठाया और इसमें सफलता भी पाई। फैंस को ये देखकर काफी मजा आया होगा। अब देखना होगा कि बिग ई का चैंपियनशिप रन कैसा चलता है।