WWE Draft: WWE ड्राफ्ट (Draft 2023) इस हफ्ते के स्मैकडाउन (SmackDown) में आयोजित होगा और यह अगले हफ्ते होने वाले Raw के एपिसोड तक जारी रहेगा। ट्रिपल एच (Triple H) ने यह वादा किया है कि रोस्टर में कई बड़े बदलाव होंगे। हाल ही में आई रिपोर्ट में बताया गया है कि पूर्व WWE चैंपियन बिग ई (Big E) स्पेशल इवेंट में वापसी कर सकते हैं।बिग ई पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन से दूर चल रहे हैं। वो आखिरी बार लगभग 415 दिन पहले मार्च 2022 में SmackDown के एपिसोड में दिखे थे, जहां उन्हें बोच मूव के कारण गंभीर गर्दन की चोट का सामना करना पड़ा था। बैकस्टेज खबरों की मानें, तो पूर्व टैग टीम चैंपियन WrestleMania 39 में वापसी करने वाले थे लेकिन उनके न्यू डे ग्रुप के साथी कोफी किंग्सटन के चोटिल हो जाने के कारण इस प्लान में बदलाव कर दिया गया था।बिग ई को पिछले साल जिस तरह से करियर खत्म कर देने वाली चोट का सामना करना पड़ा था, उसके बाद से कई फैंस को लगा था कि वो शायद कभी भी इन-रिंग एक्शन में नहीं दिखेंगे। हालांकि, हाल ही में आई रिपोर्ट ने WWE की सारी चिंताओं को दूर कर दिया है। WRKD Wrestling के अनुसार, बिग ई आगामी Draft 2023 इवेंट में वापसी कर सकते हैं।WRKD Wrestling@WRKDWrestlingOne name rumored to return during the upcoming draft is former WWE champion, Big E.Big E has been sidelined with a major neck injury since March ‘22.25628WWE टॉप फैक्शन के खिलाफ New Day की स्टोरीलाइन प्लान कर रहा हैपूर्व NXT चैंपियन बिग ई अपने ग्रुप के साथियों कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स के साथ ब्लू ब्रांड का हिस्सा थे। अब आने वाले Draft में ही पता चलेगा कि ट्रिपल और उनकी क्रिएटिव टीम इस ग्रुप को एक साथ रखती है या सभी मेंबर्स को अलग-अलग ब्रांड का हिस्सा बनाती है। WRKD Wrestling की रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि कंपनी न्यू डे और इम्पीरियम के बीच स्टोरीलाइन प्लान कर रही है। इसलिए कई जानकारों का मानना है कि यह ग्रुप अभी भी एक साथ ही रहेगा।Tawanna ☝🏿🩸Reigns to 1000@RElGNSSECTIONThat time Big E was dancing to Roman’s music right in front of him 🤣🤣🤣2631248अब देखना दिलचस्प होगा कि बिग ई WWE Draft में वापसी करते हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।