WWE ने अगले हफ्ते होने वाली रॉ के लिए कई बड़े मैचों का एलान कर दिया है। एजे स्टाइल्स vs रैंडी ऑर्टन, बडी मर्फी vs एलिस्टर ब्लैक, रुसेव vs बॉबी लैश्ले, यह सभी मुकाबले अगले हफ्ते रॉ में देखने को मिलने वाले हैं। अगले हफ्ते होने वाली रॉ लेक्सिंग्टन से लाइव आने वाली है।इस हफ्ते रॉ में एजे स्टाइल्स का मुकाबला अकीरा टोजावा के साथ हुआ, जिसमें उन्हें हराने के लिए स्टाइल्स के डीडीटी से लेकर RKO मूव का इस्तेमाल भी किया और अगले हफ्ते होने वाले मैच से पहले कड़ा संदेश दिया। इन दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच पिछले काफी समय से फिउड देखने को मिल रही है और सभी को अगले हफ्ते होने वाले मैच का इंतजार है। यह दोनों ही सुपरस्टार्स रॉयल रंबल मैच का हिस्सा भी होने वाले हैं।यह भी पढ़ें: WWE ने एतिहासिक मैच का किया एलान, सैथ रॉलिंस समेत कई दिग्गज सुपरस्टार्स होंगे हिस्सारॉ में लाना-लैश्ले के सैगमेंट के दौरान रुसेव ने दखल देकर दोनों का मजाक बनाया, जिसके बाद गुस्सा होकर लैश्ले ने रुसेव को मैच के लिए चैलेंज किया। हालांकि रुसेव ने कहा कि अगले हफ्ते वो बुलगेरियन ब्रुट रूप में नजर आएंगे और लैश्ले-लाना को सबक सिखाएंगे। गौर करने वाली बात यह है कि रुसेव का साथ लिव मॉर्गन देती हुई नजर आएंगीं।इन सभी के अलावा बडी मर्फी और एलिस्टर ब्लैक के बीच एक और मैच देखने को मिलेगा। रॉ में ब्लैक के ऊपर मर्फी ने बुरी तरह से हमला किया और उसके बाद ही इस मैच को आधिकारिक तौर पर बुक किया गया। निश्चित ही WWE ने अगले हफ्ते के शो को सफल बनाने के लिए पहले ही काफी अच्छी बुकिंग कर दी है।🚨 #RAW HEATS UP NEXT WEEK 🚨- @WWEAleister vs. @WWE_Murphy - #WWEChampion @BrockLesnar & @HeymanHustle LIVE- @RusevBUL vs. @fightbobby pic.twitter.com/w4oAkA32s5— WWE (@WWE) January 7, 2020