WrestleMania 39: WWE के क्रिएटिव हेड और चीफ कंटेंट ऑफिसर बनने के बाद से ट्रिपल एच (Triple H) ने कई पूर्व और मौजूदा स्टार्स की मदद से रोस्टर को बहुत मजबूत बनाया है। द गेम NXT से भी कुछ टैलेंट्स को मेन रोस्टर में मौका दे सकते हैं। हाल ही में आई कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, कैमरन ग्रिम्स (Cameron Grimes) जल्द ही मेन रोस्टर में अपना डेब्यू कर सकते हैं।PWInsider की रिपोर्ट के अनुसार, ग्रिम्स हाल ही में Raw के कई एपिसोड्स के दौरान बैकस्टेज मौजूद थे। कई जानकारों का मानना है कि पूर्व NXT नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियन कैमरन ग्रिम्स WWE WrestleMania 39 के बाद मेन रोस्टर में डेब्यू कर सकते हैं। अभी यह शॉकिंग खुलासा हुआ है। शायद ग्रिम्स Raw ब्रांड में धमाकेदार डेब्यू कर सकते हैं। ग्रिम्स ने साल 2019 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, जिसके बाद वो NXT ब्रांड का हिस्सा बने थे। कंपनी के डेवलपमेंट ब्रांड में कैमरन ने काफी सफलता हासिल की है। ग्रिम्स आखिरी बार NXT में पिछले साल नवंबर में दिखे थे, जहां उन्हें जो गेसी से हार का सामना करना पड़ा था। कई महीनों तक NXT से गायब रहने के कारण लोगों का मानना था कि उनका NXT में सफर खत्म हो चुका है। कैमरन ग्रिम्स पिछले हफ्ते हुए SmackDown में भी मौजूद थे, जहां उनका सामना डार्क मैच में अशांटे एडोनिस से हुआ था।Roman Reigns SZN 💥@reigns_eraCameron Grimes competed in a Dark Match before tonight’s Smackdown2920107WWE WrestleMania 39 में कुछ लिमिटेड मैच ही बुक करना चाहते हैं Triple HWrestleMania 39 में कंपनी ज्यादा से ज्यादा सुपरस्टार्स को शामिल करने की कोशिश करती है, लेकिन इस साल यह चीज़ नहीं हो रही है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रिपल एच नाईट 1 और नाईट 2 में सीमित मैच ही कराने का विचार कर रहे हैं। इसके अलावा रिपोर्ट में बताया गया है कि कुछ WWE सुपरस्टार्स WrestleMania में शामिल नहीं होने से कंपनी से नाराज़ हैं। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में इस खबर का खंडन भी किया गया है।Wrestlelamia.co.uk@wrestlelamiaTriple H Wants A Smaller WrestleMania CardI'm all for this.wrestlelamia.co.uk/triple-h-wants…102932अब देखना दिलचस्प होगा कि द गेम किन सुपरस्टार्स को ग्रैंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल के लिए बुक करते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।