Bray Wyatt: WWE सुपरस्टार ब्रे वायट (Bray Wyatt) लंबे समय से कंपनी में नहीं दिखे हैं। हालिया अपडेट में भी पूर्व वर्ल्ड चैंपियन के बारे में कोई पॉजिटिव खबर सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि वायट अभी भी दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में वापसी करने की स्थिति में नहीं हैं। यह वायट की वापसी का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक चौंकाने वाला खुलासा है।कुछ ही महीने पहले ब्रे वायट अचानक से वीकली प्रोग्रामिंग से गायब हो गए थे। इसके पहले उनके और बॉबी लैश्ले के बीच स्टोरीलाइन की शुरुआत देखने मिली थी। दोनों का मुकाबला WrestleMania 39 में होने वाला था। वायट के इस तरह टीवी पर नहीं दिखने की वजह से बॉबी लैश्ले को André the Giant बैटल रॉयल मैच में बुक किया गया था, जिसे उन्होंने जीता था।पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रे वायट किसी शारीरिक समस्या के चलते स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन से दूर हैं। फिलहाल मिल रहे अपडेट की मानें, तो WWE यूनिवर्स को पूर्व वर्ल्ड चैंपियन की वापसी के लिए अभी लंबा इंतज़ार करना पड़ सकता है। Ringside News की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने उन्हें रिंग में वापस आने की अनुमति नहीं दी है। क्रिएटिव टीम ने भी वायट के लिए किसी भी चीज को प्लान नहीं किया है। Ringside News के स्टीव कैरियर की रिपोर्ट के अनुसार,"WWE में ब्रे वायट लंबे समय से नहीं दिखे हैं। जैसा कि हमें बताया गया है कि वो अपनी मेडिकल कंडीशन के कारण काफी समय तक अभी और नहीं दिखने वाले हैं। इस समय उनके लिए कोई क्रिएटिव प्लान नही हैं। क्रिएटिव टीम को भी नहीं पता है कि वायट कब तक वापसी करेंगे।"Steve Carrier@steve_carrierWWE hasn't seen Bray Wyatt in a very long time. His medical hiatus is going to continue even longer, because we received word that he is still not cleared to compete.At this time, there are no creative pitches for him. They also don't know how long this hiatus will last.72WWE में वापसी के बाद Bray Wyatt ने फैंस को किया है निराशसाल 2021 में ब्रे वायट को रिलीज करने से लेकर पिछले साल Extreme Rules PLE में उनकी शानदार वापसी ने फैंस को चौंकाया था। हालांकि, ब्रे वापसी के बाद अभी तक उतने प्रभावशाली नहीं दिखे हैं। अभी तक उनकी केवल एक ही स्टोरीलाइन देखने मिली थी, जो एलए नाइट के खिलाफ थी। वायट की अज्ञात मेडिकल कंडीशन के कारण उन्हें मिल रहा जरूरी मोमेंटम भी खत्म हो गया है। हालांकि, इस दौरान Uncle Howdy नाम का दिलचस्प कैरेक्टर ब्रे के साथ देखने मिला था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।