Seth Rollins: WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के बाद हुए Raw में आकर बिना कुछ कहे वापस चले गए थे। कुछ अटकलों की मानें, तो विजिनरी रेड ब्रांड शो में अपनी मौजूदा बुकिंग से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट में सैथ के कंपनी में भविष्य के बारे में बात की गई है। फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है।रॉलिंस अपने सैगमेंट के बीच में आए एड ब्रेक के दौरान बहुत ही नाराज दिख रहे थे। पूर्व WWE राइटर फ्रेडी प्रिंज़ जूनियर ने अपने पॉडकास्ट में बताया कि पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सैगमेंट के दौरान बिल्कुल भी खुश नहीं नज़र आ रहे थे, जिसके बाद वो कंपनी के वीकली फ्लैगशिप शो को बीच में ही छोड़कर चले गए थे।WRKD Wrestling ने अपनी हालिया रिपोर्ट में सैथ रॉलिंस के WWE छोड़ने की अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि द आर्किटेक्ट फिलहाल कंपनी नहीं छोड़ रहे हैं। इस समय वो अपना समय बैकी लिंच और बेटी रॉक्स के साथ बिता रहे है। हालांकि, रिपोर्ट में उनकी प्रोग्रामिंग में वापसी के बारे में नहीं बताया गया है। उन्होंने कहा,"सैथ रॉलिंस के WWE छोड़ने के कोई प्लान्स नहीं हैं। सफर करते समय अपनी फैमिली के साथ होना, उनके कंपनी में बने रहने का एक बहुत बड़ा कारण है। फिलहाल इसमें कोई बदलाव होता हुआ नहीं दिख रहा है।"WRKD Wrestling@WRKDWrestlingSquashing any rumors, Seth Rollins currently has no plans to leave the WWE.One of the driving points is the amount of time he gets to spend with his family while on the road and he isn’t looking to change that.245WWE Draft 2023 के बाद Seth Rollins बन सकते हैं किसी बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सासाल 2021 में हुए WWE Draft में सैथ रॉलिंस Raw का हिस्सा बन गए थे, जिसके बाद वो कई हाई-प्रोफाइल स्टोरीलाइन का हिस्सा बने थे। हाल ही में हुए WrestleMania 39 में उन्होंने लोगन पॉल को मात दी थी। इसके बाद से पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन अभी तक किसी भी स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं बने हैं।रिपोर्ट्स की मानें, तो सैथ रॉलिंस फिलहाल WWE Draft 2023 के बाद ही किसी स्टोरीलाइन में दिखेंगे। यह भी संभव है कि वो Draft के जरिए SmackDown ब्रांड का हिस्सा बन जाएं, जिसके बाद वो मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर या ड्रू मैकइंटायर जैसे टॉप स्टार्स के साथ अपनी दुश्मनी की शुरूआत कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।