Bobby Lashley: WWE Raw में इस हफ्ते बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के बीच ब्रॉल देखने को मिला था। इस ब्रॉल के दौरान बॉबी लैश्ले ने गलती से 41 वर्षीय स्टार पेटी विलियम्स (Petey Williams) को स्पीयर दे दिया था। अब इस चीज़ को लेकर अपडेट सामने आ चुका है कि इस वजह से बॉबी लैश्ले और पेटी विलियम्स के बीच स्टोरीलाइन की शुरूआत होगी या नहीं। बता दें, पेटी विलियम्स इम्पैक्ट रेसलिंग लैजेंड हैं और वो साल 2022 की शुरूआत से बैकस्टेज प्रोड्यूसर के रूप में काम कर रहे हैं।(Redacted)@Obscure4Life@ipeteywilliams just got speared by @fightbobby; what is @WWERollins doing in the Impact Zone?#ifyouknowyouknow#WWERaw@ipeteywilliams just got speared by @fightbobby; what is @WWERollins doing in the Impact Zone?😂#ifyouknowyouknow#WWERawhttps://t.co/PhtbxrIvJVउनके अलावा प्रोड्यूसर जेमी नोबेल भी इस हफ्ते Raw में हुए ब्रॉल के दौरान दिखाई दिए थे। बैकस्टेज प्रोड्यूसर्स के लिए Raw और SmackDown में ब्रॉल के दौरान एरीना में नज़र आना आम बात होती है। Fightful Select ने अब पेटी विलियम्स को लेकर अपडेट देते हुए अपनी रिपोर्ट में बताया-"पेटी विलियम्स को बॉबी लैश्ले द्वारा स्पीयर लगाए जाने के बाद भी उनके रिंग में वापसी करने की कोई खबर नहीं है। हालांकि, जेमी नोबेल इस वीकेंड एक लाइव इवेंट में जरूर रेसलिंग करने वाले हैं।"WWE Raw में अगले हफ्ते बॉबी लैश्ले और सैथ रॉलिंस के बीच होगा महामुकाबलाWWE@WWENEXT MONDAY on #WWERaw@fightbobby vs. @WWERollins in a #USTitle Number 1 Contender's Match!4541526NEXT MONDAY on #WWERaw@fightbobby vs. @WWERollins in a #USTitle Number 1 Contender's Match! https://t.co/WkBtKRGKpDइस हफ्ते Raw में हुए ब्रॉल के बाद अगले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के लिए बॉबी लैश्ले vs सैथ रॉलिंस मैच का ऐलान कर दिया गया। यह यूएस चैंपियनशिप नंबर कंटेंडर्स मैच है और इस मैच के विजेता को ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलने वाला है। यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में बॉबी लैश्ले और सैथ रॉलिंस में से किसकी जीत होती है।बता दें, इस हफ्ते Raw में हुए सैगमेंट में सैथ रॉलिंस ने ब्रॉक लैसनर का जिक्र करके बॉबी लैश्ले पर तंज कसा था। इस चीज़ के जरिए शायद WWE में बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर के बीच तीसरा मैच होने के संकेत दिए गए। बता दें, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच आखिरी मैच Crown Jewel 2022 में देखने को मिला था और इस मैच में लैश्ले की हार हुई थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।