WWE: WWE Road to WrestleMania से पहले विंस मैकमैहन (Vince McMahon) की पिछले महीने हुई वापसी ने सभी को चौंका दिया था। उन्हें अचानक से कंपनी का एग्जीक्यूटिव चेयरमैन भी बना दिया गया था। विंस मैकमैहन की वापसी के बाद WWE को बेचे जाने की खबरों ने सभी को हैरान कर दिया था। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में कंपनी के सेल होने के बारे में जानकारी दी गई है।कई लोगों का मानना था कि विंस मैकमैहन आने वाले मीडिया राइट्स की डील के दौरान कंपनी को बेचने की तैयारी कर रहे थे। Xero News की एक रिपोर्ट के अनुसार, विंस अब 2023 के अंत तक WWE को बेचने का मन बना रहे हैं। रिपोर्ट में बताया गया, "हाल ही में WWE फ्रंट ऑफिस का दूसरी जगह शिफ्ट होना कंपनी की अनिश्चितता की ओर इशारा कर रहा है, जो लोग WWE छोड़कर गए हैं, वो उनके बड़े पे-चेक और कार्यकाल के कारण आसान निशाना बन सकते थे। विंस मैकमैहन इस साल के अंत तक WWE को सेल कर सकते हैं।"Xero News@NewsXeroSome recent WWE front office departures were actually related to feelings of uncertainty, and the departing names “a target on their backs” due to their tenure and prospect for bigger paychecks.Vince McMahon intends to sell WWE by the end of this year.134विंस मैकमैहन ने पिछले साल जुलाई में कुछ आरोपों के चलते कंपनी के सभी पदों से इस्तीफा देते हुए WWE से रिटायरमेंट ले लिया था। इसके बाद कंपनी के टॉप मैनेजमेंट में कई बदलाव आए थे।स्टैफनी मैकमैहन और निक खान को Co-CEO बनाया गया था। वहीं ट्रिपल एच को क्रिएटिव के नए हेड की जिम्मेदारी दी गई थी। 77 साल के विंस ने इस साल जनवरी में फिर से वापसी की थी। विंस की वापसी के बाद उनकी बेटी स्टैफनी ने Co-CEO के पद से इस्तीफा दे दिया था।WWE में Vince McMahon की वापसी के बाद बैकस्टेज का माहौल कैसा है?PWInsider के माइक जॉनसन ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि विंस मैकमैहन की WWE में वापसी, स्टैफनी मैकमैहन के अचानक इस्तीफे और कंपनी के सेल होने की खबरों के बाद बैकस्टेज का माहौल बीते कुछ हफ्तों से बहुत ही नाजुक है। विंस मैकमैहन दुनिया के सबसे बड़े रेसलिंग प्रमोशन को किसी बड़ी कीमत पर बेच सकते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि WWE को कौन और कब खरीदेगा।Xero News@NewsXeroPW Insider Elite reports that the environment in WWE in recent weeks has reverted to feeling like “walking on eggshells,” exactly similar to how things were when Vince McMahon was previously in charge of operations.576WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।