The Rock: WWE में लंबे समय से द रॉक (The Rock) की वापसी की खबरें सामने आ रही हैं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी साल 2023 में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन की शानदार वापसी के लिए प्लान बना चुकी है। द ग्रेट वन आखिरी बार साल 2016 में हुए रेसलमेनिया 32 (WrestleMania) में इन-रिंग एक्शन में दिखे थे।लंबे समय से उनके कजिन रोमन रेंस कंपनी के टॉप स्टार हैं। वो मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन भी हैं। बता दें कि ट्राइबल चीफ को यूनिवर्सल चैंपियन बने 800 से भी ज्यादा दिन हो चुके हैं। कई फैंस लंबे समय से द रॉक और रेंस के बीच ड्रीम मैच देखना चाहते हैं।कुछ अटकलों की मानें तो WWE अप्रैल 2023 में होने वाले WrestleMania 39 में दोनों का मैच बुक कर सकता है। Ringside News की हालिया रिपोर्ट में बताया गया कि उनके टीम मेंबर ने ड्वेन "द रॉक" जॉनसन की टीम के एक मेंबर से दिग्गज की WWE में वापसी के बारे में एक अपडेट प्राप्त किया है। उन्होंने बताया,"हमने Royal Rumble में रॉक के आने की पुष्टि के बारे पूछा था। उनके टीम के एक मेंबर ने हमें बताया कि फिलहाल रॉक की WWE में वापसी पर कोई अपडेट नहीं है। अभी भी बातचीत जारी है, लेकिन कुछ भी तय नहीं हुआ है।"Steve Carrier of Ringside News@steve_carrierWe reached out to confirm The Rock's Royal Rumble status.A tenured member of the team told us that "there is no status update on The Rock."At this time, "discussions are still going on," but "nothing is settled."द रॉक टॉप रेसलिंग मेगास्टार होने के अलावा फेमस हॉलीवुड एक्टर भी हैं। WrestleMania 39 कैलिफोर्निया में होने जा रहा है, जिस कारण इसे WrestleMania Goes Hollywood की टैग लाइन दी गई है। निश्चित ही 8 बार के WWE चैंपियन की वापसी के लिए ग्रैंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल से बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती है।द रॉक की WWE में वापसी पर रेसलिंग दिग्गज ने दी अपनी रायडेव मैल्टज़र ने Wrestling Observer Newsletter के हालिया एपिसोड में कहा,"हमने द रॉक की वापसी की चर्चा के बारे सुना था, लेकिन उसमें ज्यादा कुछ नहीं था। जैसा कि मैंने कहा कि नंबर 30 पर उनकी एंट्री और जीत, दिन में सपने देखने की तरह है। यहां कुछ भी हो सकता है, जिसकी जानकारी बहुत ही कम लोगों को होगी। फिलहाल के लिए यही कहा जा सकता है कि पिछली अफवाहों से जुड़ी कोई भी चीज ऑफिशियल नहीं है।" WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।