Rodrick Strong: WWE सुपरस्टार रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग (Roderick Strong) काफी समय से एक्शन में नज़र नहीं आए हैं। वो महीनों से NXT से दूर हैं और किसी को इसका कारण नहीं पता है। कई लोगों को लग रहा था कि उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है। हालांकि, अब उन्हें लेकर अपडेट सामने आया है और बड़ा खुलासा हुआ।Wrestling Observer Radio ने रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग को लेकर अहम जानकारी दी और बताया कि पूर्व क्रूजरवेट चैंपियन अभी भी WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हैं लेकिन कंपनी उनका इस्तेमाल नहीं कर रही है। उन्हें टीवी से दूर रखने का कारण सामने नहीं आया है और लग रहा है कि शायद कंपनी के पास उनके लिए कोई प्लान्स नहीं हैं।PW Chronicle@_PWChronicleRoderick Strong is still under contract with WWE, and hasn't been quietly released from the company.Strong just “isn't being used” currently.- per @WONF4W5315Roderick Strong is still under contract with WWE, and hasn't been quietly released from the company.Strong just “isn't being used” currently.- per @WONF4W https://t.co/SdfEN5yPN5रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग असल में डायमंड माइन फैक्शन के लीडर थे। बाद में यह ग्रुप अलग हो गया और इनके बीच स्टोरीलाइन देखने को मिलने वाली थी। हालांकि, उस समय स्ट्रॉन्ग चोटिल थे और ऐसे में स्टोरीलाइन को आगे नहीं बढ़ाया गया। इसके बाद से अभी तक डायमंड माइन के भविष्य के बारे में भी अपडेट नहीं मिला है।WWE से कई बार Rodrick Strong ने रिलीज की मांग की हैरॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने 2016 में WWE में डेब्यू किया था और इसके बाद उन्होंने अनडिस्प्यूटेड एरा फैक्शन में कदम रखा। उन्हें इस ग्रुप में रहते हुए जबरदस्त सफलता मिली। उन्होंने एडम कोल, काइल ओ'राइली और बॉबी फिश के साथ मिलकर बढ़िया काम किया था और NXT का अहम हिस्सा बन गए थे। अनडिस्प्यूटेड एरा के अलग होने के बाद स्ट्रॉन्ग ने डायमंड माइन की शुरुआत की और यह फैक्शन भी सफल रहा।कई सारी रिपोर्ट्स के अनुसार, रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने बहुत बार रिलीज की मांग की है। हालांकि, मैनेजमेंट ने उनकी इस रिक्वेस्ट को स्वीकार नहीं किया। स्ट्रॉन्ग संभावित रूप से AEW में जाना चाहते हैं क्योंकि एडम कोल और काइल ओ'राइली वहां काम कर रहे हैं। साथ ही बॉबी फिश भी पहले AEW में नज़र आ चुके हैं। इसके अलावा स्ट्रॉन्ग की पत्नी मरीना शफीयर AEW में हैं और टीवी का लगातार हिस्सा बन रही हैं।Annie Frix / FanGirl ⚡️❤️‍🔥@DiamondFanGirlDay 51 of posting #RoderickStrong until he returns( Hopefully today is the last day )11Day 51 of posting #RoderickStrong until he returns( Hopefully today is the last day ) https://t.co/Qu1WIpzk2xWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।