Triple H: WWE के क्रिएटिव हेड और हॉल ऑफ फेमर ट्रिपल एच (Triple H) ने फिर से कंपनी में कई बड़े बदलाव किए हैं। WWE ने हाल ही में मेन रोस्टर की कुछ चैंपियनशिप्स के डिजाइन और नामों में बड़े बदलाव किए हैं। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में इसके पीछे का कारण बताया गया है।पिछले महीने नई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप Raw ब्रांड का हिस्सा बनी थी, जिसे सैथ रॉलिंस ने Night of Champions इवेंट में जीता था। कुछ ही हफ्ते पहले रोमन रेंस को नई अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप दी गई थी। इसके बाद रिया रिप्ली और ओस्का को भी उनके नए विमेंस टाइटल दिए गए थे। रिया रिप्ली की SmackDown विमेंस चैंपियनशिप का नाम बदलकर विमेंस वर्ल्ड टाइटल कर दिया गया, वहीं ओस्का के Raw विमेंस टाइटल को WWE विमेंस चैंपियन के नाम से जाना जाएगा।Sports Illustrated के जस्टिन बरासो की नई रिपोर्ट के अनुसार, कई सोर्स ने यह जानकारी दी है कि चैंपियनशिप बदलने के पीछे ट्रिपल एच का एक महत्वपूर्व कारण है। द गेम चैंपियनशिप के डिजाइन को फ्रेश और नया लुक देना चाहते थे। WWE यूनिवर्स ने भी इन बदलावों को पसंद किया है।Wrestle Features@WrestleFeaturesTriple H revealing the new World Title is about to hit 1 million views on WWE's YouTube channel.1 million views in around 12 hours.The reception to the design seems to be insanely positive. The video has 40,000 likes.Good stuff.5094299चैंपियनशिप्स के नए डिजाइन पहले वाले टाइटल्स से थोड़े अलग हैं। ब्रांड्स के नामों की चैंपियनशिप अब WWE प्रोग्रामिंग का हिस्सा नहीं हैं। इन बदलावों द्वारा पहले की तरह एक ब्रांड के चैंपियन को दूसरे ब्रांड के चैंपियन से अपना टाइटल बदलने की जरूरत भी नहीं पड़ी। जल्द ही दिख सकती है नई WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिपकुछ ही हफ्ते पहले Raw में फैटल फोर वे मैच में शेना बैज़लर और रोंडा राउजी ने WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। WWE Draft 2023 में NXT विमेंस टैग टीम चैंपियंस एल्बा फायर और आईला डौन को SmackDown ने चुना था। इस कारण मेन रोस्टर में दो विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप हो गई थी। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड शो में ही मौजूदा WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस ने NXT विमेंस टैग टीम चैंपियंस एल्बा फायर और आईला डौन को चैंपियनशिप यूनिफिकेशन के लिए चैलेंज किया था। निश्चित ही विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप्स का यूनिफिकेशन होने के बाद नए टैग टीम टाइटल्स WWE फैंस को दिख सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।