Brock Lesnar: रेसलिंग दिग्गज बिल एप्टर (Bill Apter) ने हाल ही में बड़ा दावा करते हुए कहा कि आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो कि ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को हरा सकते हैं। बता दें, रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 मैच के दौरान रिंग में ब्रॉक लैसनर और गुंथर का आमना-सामना देखने को मिला था। ब्रॉक लैसनर और गुंथर का आमना-सामना होते हुए देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था। अब वो इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच सिंगल्स मैच की मांग करने लगे हैं।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Would you like to see Gunther vs. Brock Lesnar at #WrestleMania? #WWE #Gunther #BrockLesnar32332Would you like to see Gunther vs. Brock Lesnar at #WrestleMania? 👀#WWE #Gunther #BrockLesnar https://t.co/OtPmJst9qVSportskeeda Wrestling के The Wrestling Time Machine पॉडकास्ट पर बात करते हुए बिल एप्टर ने कहा कि Royal Rumble मैच में गुंथर द्वारा किए गए आयरन मैन परफॉर्मेंस के बाद वो उनके फैन बन चुके हैं। बिल एप्टर ने कहा-" गुंथर WWE में ब्रॉक लैसनर को हरा सकते हैं। वो जो पूरे Royal Rumble मैच में बने रहें। वो Royal Rumble में लंबे समय तक टिके रहें इसलिए मैं उनका फैन बन चुका हूं। मैं उन्हें इंग्लैंड और जर्मनी में परफॉर्म करते हुए देख चुका हूं। जब मैं उस एरिया में रेसलिंग को कवर कर रहा था तो मैंने उन्हें कई शोज में देखा था और, वो मॉन्स्टर हैं, वो रेसल कर सकते हैं, वो ब्रॉल कर सकते हैं, उनमें सभी गुण मौजूद हैं। मुझे लगता है कि गुंथर vs ब्रॉक लैसनर मनी मैच होगा।"WWE आईसी चैंपियन गुंथर ने ब्रॉक लैसनर के खिलाफ ड्रीम मैच को लेकर बात कीPro Wrestling Finesse@ProWFinesseGunther should become the longest reigning Intercontinental Champion of all-time.2594181Gunther should become the longest reigning Intercontinental Champion of all-time. https://t.co/cc39y09QY7गुंथर हाल ही में The Rob Brown शो पर नज़र आए और इस दौरान उन्होंने ब्रॉक लैसनर के साथ ड्रीम मैच के बारे में बात की। उन्होंने कहा-"Royal Rumble में ब्रॉक लैसनर के साथ मोमेंट की मुझे जरूरत थी। मुझे लगता है कि फैंस वो देखना चाहते हैं और आने वाले समय में यह होना ही है। मुझे नहीं लगता है कि वर्तमान परिस्थिति में ऐसा हो सकता है लेकिन भविष्य में मेरा ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच हो सकता है।"गुंथर के WrestleMania 39 में ड्रू मैकइंटायर और शेमस के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच होने की अफवाह है और यह देखना रोचक होगा कि WWE गुंथर vs ब्रॉक लैसनर मैच कब कराने का फैसला करती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।